Entertainment

आख़िर क्या है दीपिका के थकान की वजह? (Why Deepika Padukone Feeling Exhausted Now A Days)

एक-दो दिन पहले दिए गए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने स्वीकार किया कि वे आजकल बहुत थका हुआ (Feeling Exhausted) महसूस करती हैं. अब इसके पहले कि आप उनकी थकान का कोई और मतलब निकालें, हम आपको बताना चाहेंगे कि दीपिका की थकान का कारण कुछ और नहीं, बल्कि उनकी आगामी फिल्म पद्मावती है. अपनी इस फिल्‍म के बारे में दीपिका पादुकोण का कहना है कि पद्मावती कर के वह थक गई हैं क्‍योंकि इस फिल्‍म की शूटिंग काफ़ी ‘थकाऊ’ रही. उन्होंने कहा कि हमने सात आठ महीनों तक बिना रुके काम किया. उल्लेखनीय है कि इस पीरियड-फिल्म में शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है, जो एक राजपूत राजा हैं और पद्मावती के पति हैं. हालांकि दीपिका यह कहना नहीं भूलीं कि रानी पद्मावती का किरदार उनकी करियर की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक है.

ग़ौरतलब है कि सोमवार को मुंबई में दीपिका पादुकोण हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘बियॉन्‍ड द ड्रीम गर्ल’ के लॉन्‍च इवेंट में नजर आईं. यहां अपनी आने वाली फिल्‍म ‘पद्मावती’ पर बात करते हुए दीपिका ने कहा, ‘मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैंने संजय लीला भंसाली जैसे दिग्गज निर्देशक के साथ बार-बार काम किया है. पांच साल के दौरान एक के बाद एक लगातार तीन फिल्मों में, मेरा किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण, शक्तिशाली और उस तरह का रहा, जिस प्रकार की भूमिकायें महिलाओं को देने के लिये भंसाली को जाना जाता है.

 

इससे पहले 31 वर्षीय अभिनेत्री दीपिका, भंसाली के साथ ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम कर चुकी हैं और यह इस एक्‍टर-डायरेक्‍टर जोड़ी की तीसरी फिल्‍म है.

[amazon_link asins=’B0765WW7XH,B0761TM3K5,B076FYY2PZ,B06XC6RDGF’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8e479919-b3c7-11e7-99e7-233a2e80b8c9′]

ये भी पढ़ेंः दीपिका पादुकोण ने लॉन्च की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की बायोग्राफी
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Shilpi Sharma

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli