Entertainment

यामी गौतम ने संस्कृत में क्यों रखा अपने बेटे का नाम, एक्ट्रेस ने पहली बार किया खुलासा, बताया क्या है वेदों से निकले इस नाम का मतलब (Why did Yami Gautam name her son in Sanskrit, the actress reveales for the first time, Here’s What It Means)

यामी गौतम (Yami Gautam) और उनके फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. यामी ने इसी साल 10 मई को बेटे को जन्म दिया है. कपल ने अपने बेटे का नाम बेहद यूनिक रखा है वेदाविद (Vedavid). इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी. यामी ने बताया कि उनके बेटे का जन्म 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन हुआ था. इसे हिंदू धर्म में काफी शुभ दिन माना जाता है. इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने बताया था कि बेटे का नाम ‘वेदाविद’ (Yami Gautam & Aditya Dhar Name Their Baby Boy Vedavid)  है. ये एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है वेदों को जानने वाला.

यामी गौतम और आदित्य धर दोनों ही बेहद प्राइवेट पर्सन हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहते हैं और खास मौकों पर ही पोस्ट शेयर करते हैं. उनका बेटा वेदाविद 7 महीने का हो चुका है लेकिन कपल ने अब तक उसका चेहरा नहीं दिखाया है, न ही मीडिया इंटरेक्शन में बेटे के बारे में कोई बात की है. लेकिन अब पहली बार यामी ने अपने बेटे के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने बेटे का संस्कृत नाम क्यों रखा.

यामी गौतम ने बताया कि बेटे का वेदाविद नाम उनके पति आदित्य धर ने रखा है. उन्होंने बताया, “वेदाविद का मतलब होता है सभी वेदों को जाननेवाला. वेदों का ज्ञाता. विष्णु जी का नाम भी वेदाविद है. शिव जी का नाम भी वेदाविद है. ये नाम उनके पिता आदित्य धर की देन है, जिन्होंने काफी लोगों को कंसल्ट करके, काफी खोजबीन करने के बाद ये नाम तय किया था.”

वेदाविद नाम रखने पर कपल की लोगों ने तब भी तारीफ की थी और यामी गौतम का ये क्लिप देखने के बाद भी कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि दोनों ने अपने बेटे का बहुत ही खूबसूरत नाम रखा है. एक ने लिखा, ये लोग अपनी संस्कृति से कितना जुड़े हुए हैं. बहुत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद भी इनके अंदर इतने अच्छे संस्कार हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, सनातन संस्कार. बहुत अच्छा नाम सोचा है. बधाई. कमेंट सेक्शन में लोग लगातार कपल के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें, यामी गौतम ने 4 जून 2021 को आदित्य धर के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने हिमाचल प्रदेश बहुत ही सादगी से शादी की थी. उनकी शादी में सिर्फ फैमिली शामिल हुई थी.  शादी के तीन साल के बाद कपल पैरेंट्स बना है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं…

March 13, 2025

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव…

March 13, 2025

पिकलबॉल खेळताना अभिनेत्री भाग्यश्रीचा अपघात भाग्यश्रीचा, पार पडली शस्त्रक्रिया; कपाळावर पडले १३ टाके (Bollywood Actress Bhagyashree Injured During Pickleball Session And Undergoes Surgery)

अभिनेत्री भाग्यश्रीबद्दल एक बातमी समोर आली आहे. भाग्यश्रीला खेळादरम्यान गंभीर दुखापत झाली आहे. त्यानंतर तिला…

March 13, 2025

सलमान, शाहरुख आणि आमिर तीन खान इफ्तार पार्टीत एकत्र झाले स्पॉट (Salman Khan And Shah Rukh Khan Joins Aamir Khan Iftar Party At His Home Video Viral)

सलमान, शाहरुख आणि आमिर हे बॉलिवूडचे सुपरस्टार आहेत. पण फार कमी वेळा हे तीनही खान…

March 13, 2025

दुआची मीडियासोबत खास भेट, दीपिका रणवीरची खास विनंती (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi)

बॉलिवूडमधील पॉवर कपल रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण यांनी अलीकडेच मीडियासाठी भेट आणि शुभेच्छा कार्यक्रमाचे…

March 13, 2025
© Merisaheli