Entertainment

यामी गौतम ने संस्कृत में क्यों रखा अपने बेटे का नाम, एक्ट्रेस ने पहली बार किया खुलासा, बताया क्या है वेदों से निकले इस नाम का मतलब (Why did Yami Gautam name her son in Sanskrit, the actress reveales for the first time, Here’s What It Means)

यामी गौतम (Yami Gautam) और उनके फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. यामी ने इसी साल 10 मई को बेटे को जन्म दिया है. कपल ने अपने बेटे का नाम बेहद यूनिक रखा है वेदाविद (Vedavid). इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी. यामी ने बताया कि उनके बेटे का जन्म 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन हुआ था. इसे हिंदू धर्म में काफी शुभ दिन माना जाता है. इसके अलावा पोस्ट में उन्होंने बताया था कि बेटे का नाम ‘वेदाविद’ (Yami Gautam & Aditya Dhar Name Their Baby Boy Vedavid)  है. ये एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है वेदों को जानने वाला.

यामी गौतम और आदित्य धर दोनों ही बेहद प्राइवेट पर्सन हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहते हैं और खास मौकों पर ही पोस्ट शेयर करते हैं. उनका बेटा वेदाविद 7 महीने का हो चुका है लेकिन कपल ने अब तक उसका चेहरा नहीं दिखाया है, न ही मीडिया इंटरेक्शन में बेटे के बारे में कोई बात की है. लेकिन अब पहली बार यामी ने अपने बेटे के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने बेटे का संस्कृत नाम क्यों रखा.

यामी गौतम ने बताया कि बेटे का वेदाविद नाम उनके पति आदित्य धर ने रखा है. उन्होंने बताया, “वेदाविद का मतलब होता है सभी वेदों को जाननेवाला. वेदों का ज्ञाता. विष्णु जी का नाम भी वेदाविद है. शिव जी का नाम भी वेदाविद है. ये नाम उनके पिता आदित्य धर की देन है, जिन्होंने काफी लोगों को कंसल्ट करके, काफी खोजबीन करने के बाद ये नाम तय किया था.”

वेदाविद नाम रखने पर कपल की लोगों ने तब भी तारीफ की थी और यामी गौतम का ये क्लिप देखने के बाद भी कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि दोनों ने अपने बेटे का बहुत ही खूबसूरत नाम रखा है. एक ने लिखा, ये लोग अपनी संस्कृति से कितना जुड़े हुए हैं. बहुत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद भी इनके अंदर इतने अच्छे संस्कार हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, सनातन संस्कार. बहुत अच्छा नाम सोचा है. बधाई. कमेंट सेक्शन में लोग लगातार कपल के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें, यामी गौतम ने 4 जून 2021 को आदित्य धर के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने हिमाचल प्रदेश बहुत ही सादगी से शादी की थी. उनकी शादी में सिर्फ फैमिली शामिल हुई थी.  शादी के तीन साल के बाद कपल पैरेंट्स बना है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- सौतेला पति (Short Story- Sautela Pati)

"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…

June 25, 2025

कविता- मेरा अब जी नहीं लगता… (Poetry- Mera Ab Jee Nahi Lagta…)

हज़ारों जतन करती हूं मैं लाखों यतन करती हूं बहुत हंसती-हंसाती हूं मैं यूं ही…

June 24, 2025

कहानी- जीवन सरिता (Short Story- Jeevan Sarita)

"... घटनाएं कब-किसकी ज़िंदगी में कौन सा पार्ट निभाएंगी, यह कोई भी नहीं जानता. हां,…

June 24, 2025
© Merisaheli