FILM

करीना कपूर को मां क्यों नहीं कहती हैं सारा अली खान, सैफ की लाड़ली ने बताई थी इसकी दिलचस्प वजह (Why doesn’t Sara Ali Khan call Kareena Kapoor as Mother, Saif’s Daughter told Interesting Reason for This)

सैफ अली खान और उनकी एक्स-वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह, पिता सैफ अली खान से बेहद क्लोज हैं. इसके साथ ही वो अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. कई मौकों पर सारा को अपनी सौतेली मां करीना कपूर के साथ देखा भी जाता है. हालांकि कई बार यह सवाल भी उठते रहे हैं कि आखिर सारा अली खान करीना कपूर को मां क्यों नहीं कहती हैं. एक इंटरव्यू में सैफ की लाड़ली ने ऐसा न करने की दिलचस्प वजह बताई थी. आइए जानते हैं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 28 साल की सारा अली खान अपनी फैमिली वैल्यूज़ की काफी कद्र करती हैं. वो अपने हर रिश्ते को दिल से निभाने की कोशिश करती हैं, तभी तो वो सबकी लाड़ली मानी जाती हैं. सारा का अपनी सौतेली मां के साथ भी रिश्ता काफी अच्छा है. यह भी पढ़ें: अगर सैफ अली खान ने लिया होता यह रिस्क तो करीना कपूर ले लेतीं उनकी जान, एक्टर ने बताया था दिलचस्प किस्सा (If Saif Ali Khan had Taken This Risk then Kareena Kapoor would have taken his Life, Actor told an Interesting Story)

सारा अली खान और करीना कपूर खान की उम्र में करीब 13 साल की फासला है, इसलिए दोनों मां-बेटी के बजाय दोस्ताना संबंध रखना काफी पसंद करती हैं. हालांकि फैंस अक्सर यह जानने को बेताब रहते हैं कि सारा अली खान अपनी सौतेली मां को अगर मां नहीं कहती हैं तो फिर क्या कहकर बुलाती हैं.

फैन्स द्वारा बार-बार इस तरह के सवाल पूछे जाने पर एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने जवाब देते हुए कहा था कि उनके पास एक बेहद लविंग मां (अमृता सिंह) हैं, इसलिए उनके साथ-साथ हर कोई इस बात पर सहमत है कि वो करीना कपूर को छोटी मां कहकर न बुलाएं. यहां तक कि खुद करीना ने भी उनसे कहा था कि वो उन्हें मां या छोटी मां कहने के बजाय उनके नाम से ही बुलाएं. यह भी पढ़ें: जब स्कूल से सस्पेंड होते-होते बचीं सारा अली खान, उनकी इस हरकत को देख भड़क गए थे प्रिंसिपल (When Sara Ali Khan Survived being Suspended from School, Principal was furious After Seeing This Act)

सारा अली खान ने बताया कि वो अपनी सौतेली मां को उनके असली नाम या फिर ‘के’ कहकर बुलाती हैं. वो कहती हैं कि करीना के साथ उनका रिश्ता सौतेली मां-बेटी जैसा नहीं, बल्कि एक दोस्त जैसा है. इतना ही नहीं, बताया तो यह भी जाता है कि सारा अली खान बचपन से ही करीना कपूर की फैन रही हैं. करीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि खुद अमृता सिंह ने बताया था कि सारा उनकी बहुत बड़ी फैन हैं और सारा को ‘पू’ नाम और ‘यू आर माय सोनिया’ गाना बेहद पसंद है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सुरेल गायिका ‘सुनिधि चौहान’ हिच्या ‘मन हे गुंतले’ गाण्याला प्रेक्षकांचा भरभरून प्रतिसाद! (Bollywood Singer Sunidhi Chauhan Recorded Chhapa Kata Marathi Movie Man He Guntale Song)

नुकताच आलेल्या "आटा पिटा" गाण्याने महाराष्ट्रात धुरळा उडवला होता. त्या गाण्याला आपले मधुर स्वर देणारी…

December 2, 2023

थ्री इडियट्समधील चतुरओमी वैद्य आता मराठी चित्रपटात आईच्या गावात मराठीत बोलद्वारे दिग्दर्शक व नायकाच्या भूमिकेत (3 Idiots’ Fame  ‘Chatur’ Omi Vaidya Makes His Debut As A Director With Marathi Film)

थ्री इडियट्स या ब्लॉकबस्टर बॉलीवूड चित्रपटातील चतुर रामलिंगम उर्फ सायलेन्सरची भूमिका साकारणाऱ्या ओमी वैद्यने प्रेक्षकांचे…

December 2, 2023

कंगना लढवणार लोकसभा निवडणूक? ‘आप’ कडूनही परिणीतीच्या नावाचा विचार सुरु (Will Kangana contest the Lok Sabha elections? ‘Aap’ is also thinking of Parineeti’s name)

बॉलिवूड क्वीन कंगना रणौत निवडणूकीत उतरणार असल्याची चर्चा सध्या सतत रंगत आहे. पण यावर आता…

December 2, 2023
© Merisaheli