Health & Fitness

क्यों अधिक होता है सर्दियों में दिल का दौरा पड़ने का रिस्क? (Why Risk Of Heart Attacks is high in winter season?)

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सर्दियों के मौसम में दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है. साल 2017 में स्वीडन में एक शोध किया गया, जिसका विषय था- दिल का दौरा और अलग-अलग मौसम, जिसमें यह साबित हुआ कि अन्य मौसम की तुलना में सर्दियों में दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि अधिक ठंड की वजह से शरीर को वार्म रखने के लिए दिल को
अधिक मेहनत करनी पड़ती है और ब्लड को पंप करते समय हमारी धमनियां सिकुड़ जाती हैं, जिसके कारण दिल की कार्य प्रणाली में रुकावट आने लगती है और-


– अधिक ब्लड प्रेशर
– खून का गाढ़ा होना
– ऑक्सीजन की अधिक मांग
– खून के थक्के जमना
– दिल की धड़कन की गति तेज़ होना
– धमनियों में जकड़न जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

धीरे-धीरे ये सभी समस्याएं सर्दियों में दिल का दौरा पड़ने के कारण बनते हैं. इसलिए जिन लोगों
को हार्ट संबंधी तकलीफें होती हैं, उन्हें ठंड में अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत
होती है.


क्या करें सर्दी से बचने के लिए?
– शरीर में गर्माहट बनाए रखने के लिए गर्म कपड़े पहनें.
– ठंडी हवाओं से ख़ुद को बचाएं.
– ठंड से बचने के लिए अल्कोहल का सेवन न करें.
– शरीर में गर्माहट लाने के लिए गरम खाना और गरम चीज़ें खाएं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli