टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा में रहती हैं. फैन्स, दो बच्चों की मां श्वेता तिवारी की खूबसूरती, ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस के कायल हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज और अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से फैन्स को मदहोश करती रहती हैं. श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. खासकर, श्वेता की लाड़ली पलक तिवारी (Palak Tiwari) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाड़ले इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ अफेयर की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अक्सर दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं और कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता है. अब श्वेता तिवारी ने बेटी पलक और इब्राहिम अली खान के अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आखिर क्या कहा, आइए जानते हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान कई बार एक-दूसरे के साथ नजर आए हैं, कई बार पपाराजी के सामने आने के बाद पलक अपना चेहरा छुपाती हुई भी नजर आई हैं. हालांकि दोनों ने कभी अपने अफेयर को लेकर कुछ नहीं कहा और इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था, लेकिन जब-जब दोनों साथ नजर आए, तब-तब लोगों के मन में यही सवाल आया कि दोनों का रिश्ता दोस्ती तक ही तो सीमित नहीं है. यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच में रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान को चीयर करने पहुंची पलक तिवारी, कैमरे को देख ब्लश करने लगी बिजली एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल (Palak Tiwari Cheers For Her Rumoured Boyfriend Ibrahim Ali Khan At His Football Match )
कई मौकों पर पलक और इब्राहिम को साथ देखकर लोगों के मन में अक्सर यही सवाल आते हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन सबके बीच अब श्वेता तिवारी ने पहली बार अपनी बेटी के अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसकी सच्चाई बताई है. दरअसल, श्वेता तिवारी का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी के अफेयर की खबरों को लेकर बात की है और सामने आई सारी अटकलों पर विराम लगाया है.
हाल ही में गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बेटी पलक के रिश्ते पर बात करते हुए कहा- ‘मैंने देखा है कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कहता है और क्या नहीं? उसे सब पता है कि सच्चाई क्या है? न्यूज पेपर में क्या आ रहा है, उससे उसको कोई फर्क नहीं पड़ता. वो समझ गई है कि मेमोरी ज्यादा दिन तक नहीं रहती है और कोई भी एक व्यक्ति के बारे में ज्यादा दिन तक गॉसिप भी नहीं कर सकता है.’
जब श्वेता से पूछा गया कि क्या इस तरह की चीजें पलक को परेशान करती हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पलक बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है, लेकिन कल क्या होने वाला है, किसको पता है. पता नहीं कोई एक कमेंट, आर्टिकल या कोई भी चीज कभी तो उसे हिट कर सकती है, जिससे उसका कॉन्फिडेंस भी हिल सकता है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं यही चाहती हूं कि इस तरह की चीजें कभी न हो, क्योंकि वो अभी बच्ची है.’
श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि ‘लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी लिख देते हैं, हर सेकेंड में एक लड़के के साथ नाम जोड़ देते हैं. हर लड़के के साथ उसका नाम जोड़ दिया जाता है, उसके साथ अफेयर बता दिया जाता है. ऐसे में मैं समझ नहीं पा रही हूं कि वो ये सब कब तक बर्दाश्त कर पाएगी.’ यह भी पढ़ें: कांच के दरवाजे के पीछे खड़े होकर ये काम कर रहे थे इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी, वीडियो ने खोल दी सारी पोल (Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari Were Doing This Work While Standing Behind The Glass Door, Video Revealed The Whole Truth)
गौरतलब है कि कई बार पलक तिवारी की तुलना उनकी मां श्वेता तिवारी से की जाती है, लेकिन एक बार पलक ने एक इंटरव्यू में इसी मुद्दे को लेकर कहा था कि मुझे बुरा नहीं लगता, लोग ज्यादा से ज्यादा यही कहेंगे कि मैं अपनी मां जितनी सुंदर नहीं हूं. इस बात को मैं जानती हूं और मैं खुद अपनी मां की बहुत बड़ी फैन हूं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…