Others

वुमन पावर- मिताली राज का वुमन क्रिकेट पर राज (Woman Power- Mithali Raj On Top)

इंग्लैंड में चल रहे आईसीआई वुमन वर्ल्ड कप में मिताली राज ने एक और उपलब्धि हासिल कर भारत को गौरवान्वित किया. वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए उन्होंने 69 रन की बेहतरीन पारी खेलने के साथ ही एक नया कीर्तिमान बनाया. वे महिला क्रिकेट मंें हाइएस्ट रन बनानेवाली बल्लेबाज़ बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लेस एडवर्डस के रिकॉर्ड को तोड़ा. चार्लेस ने 191 मैच में 5992 रन बनाए थे, जबकि मिताली ने अपने 183वें मैच में यह करिश्मा कर दिखाया. कॉन्ग्रैच्युलेशन मिताली! बेस्ट ऑफ लक!

फ्लैश बैक

* 3 दिसंबर जोधपुर, राजस्थान में जन्मी मिताली ने भरतनाटयम सीखा था और कई कार्यक्रम भी किए थे, लेकिन इसमें और क्रिकेट में से किसी एक को चुनने पर उन्होंने क्रिकेट को चुना.

* उनकी कामयाबी में उनकी मां लीला राज और पिता धीरज राज का महत्वपूर्ण साथ और योगदान रहा.

* मिताली 51 स्ट्राइक रेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनानेवाली पहली महिला भी हैं.

* दाहिने हाथ की बल्लेबाज़ मिताली ने 14 जनवरी 2002 इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट करियर की शुरुआत की. अंतिम टेस्ट 16 नवंबर, 2014 दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ रहा.

* वनडे 26 जून, 1999 आयरलैंड के विरुद्ध रहा.

* टी20 का आगाज़ 5 अगस्त, 2006 इंग्लैंड के ख़िलाफ़ और अंतिम 4 दिसंबर, 2016 पाकिस्तान के विरुद्ध रहा.

* साल 2004 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित.

* वे 2010, 2011 और 2012 में आईसीआई वर्ल्ड रैैंकिंग में पहले स्थान पर रहीं.

– ऊषा गुप्ता

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli