Her Special Stories

ख़ुद अपना ही सम्मान क्यों नहीं करतीं महिलाएं (Women Should Respect Herself)

हर किसी से प्यार बेहिसाब… हर समय अपनों का इंतज़ार करने को बेक़रार… आंखों में चिंता, लबों पर दुआ, आंचल में ममता और रिश्तों में वफ़ा… क्या ख़ुद को औरत होने की देती है सज़ा…?

 

यह सच है कि प्यार, वफ़ादारी, अपनापन रिश्तों में बेहद ज़रूरी हैं, लेकिन ये तमाम चीज़ें महिलाएं स़िर्फ अपनी ही ज़िम्मेदारियां व अपना धर्म समझकर निभाएं, यह सही नहीं. ख़ुद जीना छोड़कर दूसरों के लिए ही जीएं, यह सही नहीं… ख़ुद के बारे में सोचना छोड़कर बस अपने रिश्तों को ही जीएं, यह भी सही नहीं… दरअसल, उनकी इस सोच व व्यवहार के पीछे वो मानसिकता है, जो बचपन से उन्हें अपना सम्मान करने की दिशा में कोई सहायता नहीं करती, उन्हें बस दूसरों का सम्मान, दूसरों के लिए त्याग, दूसरों के लिए समर्पण का पाठ पढ़ाया जाता है, जिसके चलते वे अपने बारे में सोचना तक ज़रूरी नहीं समझतीं और यहां तक कि इसे स्वार्थ की परिधि के अंतर्गत मानने लगती हैं.

आत्मसम्मान और स्वार्थ में अंतर है: समस्या यह है कि हमारे समाज में महिलाओं को आत्मसम्मान के महत्व के बारे में समझाना ही ज़रूरी नहीं समझा जाता है.
– उन्हें हमेशा दूसरों की परवाह की सीख बचपन से दी जाती है.
– यदि उन्होंने ग़लती से भी अपने लिए या अपनी पसंद को तवज्जो देते हुए कोई काम किया, तो इसे स्वार्थ बताया जाता है.
– यही वजह है कि उन्हें आत्मसम्मान भी स्वार्थ नज़र आता है और वो चाहकर भी बहुत-से क़दम नहीं उठा पातीं अपने लिए.
रोल को ग़लत ढंग से समझाया जाता है: किसी भी रिश्ते में एकतरफ़ा प्यार या एकतरफ़ा ज़िम्मेदारी संभव नहीं है, लेकिन बचपन से लड़कियों को यही सिखाया जाता है कि उन्हें ही सबका ख़्याल रखना है, रिश्ते बनाए और बचाए रखने का ज़िम्मा भी उन्हीं का है. इस भूमिका में उन्हें क्या-क्या सिखाया और समझाया जाता है, यह भी जानना ज़रूरी है-
– किसी से ऊंची आवाज़ में बात नहीं करना.
– किसी को उलटा जवाब नहीं देना, फिर भले ही सामनेवाला ग़लत ही क्यों न हो.
– सबके लिए त्याग-समर्पण का भाव रखना.
– सबके खाना खाने के बाद ही ख़ुद खाना… आदि इत्यादि…
अपने लिए सोचने पर अपराधबोध महसूस कराना: अगर कोई लड़की अपने हिसाब से कुछ अच्छा भी करना चाहती है, लेकिन उसके पिता, भाई या पति को यह पसंद नहीं, तो उसे यही समझाया जाता है कि रिश्ते की ख़ातिर अपनी ख़ुशी छोड़ देना ही उसका फ़र्ज़ है.
– अगर सबको नाराज़ करके वो कुछ करती है, तो उसे अपराधी महसूस कराया जाता है.
ख़ुद से पहले दूसरों के लिए सोचो: इसे हम एक उदाहरण के ज़रिए बेहतर तरी़के से शायद समझ पाएं- जब किसी लड़की का विवाह होनेवाला होता है, तो उसे अपनी सेहत से लेकर अपनी ख़ूबसूरती का ख़ास ख़्याल रखने की हिदायतें दी जाती हैं, उसके बाद जब वो गर्भवती होती है, तब उसे यह सीख दी जाती है कि उसे अपने बच्चे के लिए ही सब कुछ करना है, फिर चाहे वो अपना खानपान हो या सेफ ट्रैवल करना, कोई तनाव न लेने की बात हो या अन्य कोई काम.
– यहां सवाल यह उठता है कि यदि लड़की शादी नहीं करती या वो गर्भवती नहीं होती, तो क्या उसे अपनी सेहत और सुरक्षा का ख़्याल नहीं रखना चाहिए? क्या उसे हेल्दी डायट नहीं लेना चाहिए? क्या उसे तनावरहित जीने का प्रयास नहीं करना चाहिए?
– ख़ुश और हेल्दी रहने के लिए क्यों उन्हें किसी न किसी बहाने की ज़रूरत होती है?
– यह सच है कि गर्भवती महिला को एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती है, लेकिन इसका यह अर्थ क़तई नहीं है कि सामान्य तौर पर उन्हें अपना ध्यान रखने की ख़ास ज़रूरत ही नहीं.
स्वयं भी हैं ज़िम्मेदार: इन तमाम परिस्थितियों के लिए महिलाएं ख़ुद भी ज़िम्मेदार हैं. उन्हें ख़ुद को नज़रअंदाज़ करने में महानता का एहसास होता है.
– जब तक पति के लिए भूखी-प्यासी नहीं रहेंगी, उनका पत्नी धर्म पूरा नहीं होता.
– जब तक अपने शरीर को नज़रअंदाज़ करते-करते पूरी तरह से बीमार होकर बिस्तर नहीं पकड़ लेंगी, तब तक अपने दर्द व तकलीफ़ को बयां न करके अपने तक ही रखना उन्हें त्याग और समर्पण का एहसास दिलाता है.
– यही नहीं, उन्हें बीमार पड़ना भी अपराधबोध का एहसास कराता है, उन्हें इस बात की फ़िक़्र कम रहती है कि उनकी हेल्थ ख़राब है, बल्कि वो यह सोचती हैं कि उनकी फैमिली को कितना कुछ सहन करना पड़ रहा है, बच्चों और पति को परेशानी हो रही है, घर का रूटीन बिगड़ गया उनकी बीमारी के कारण.
सामाजिक ढांचा: हमारा सामाजिक ढांचा महिलाओं को स्वतंत्र रूप में स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रखता. उनकी स्वतंत्रता, उनका अपने तरी़के से जीने का ढंग किसी को भी मंज़ूर नहीं. उन्हें हमेशा परिवार की इज़्ज़त, घर की लक्ष्मी, खानदान की इज़्ज़त जैसे भारी-भरकम शब्दों के बोझ तले अपने शौक़, अपने जीने का सलीक़ा, अपनी पूरी ज़िंदगी ही दफन करनी पड़ती है.

एक्सपर्ट ओपिनियन

विषय के संदर्भ में हमने बात की काउंसलिंग सायकोलॉजिस्ट डॉ. माधवी सेठ से-
आसपास का वातावरण व माहौल: दरअसल, बचपन से ही लड़कियां अपनी मां, मौसी या चाची को अपने आसपास जिस भूमिका में देखती हैं, वो जाने-अनजाने प्रेरित होकर ख़ुद को भी उसी तरह ढाल लेती हैं. ऐसे में उन्हें यही लगता है कि घर-परिवार व समाज में उनकी यही भूमिका है.
सोशल प्रेशर: ख़ुद महिलाएं ही दूसरी महिलाओं से यह उम्मीद रखती हैं कि वो भले ही बाहर कमाने जाती हों, लेकिन घर पर उन्हें सो कॉल्ड पारंपरिक बहू, पत्नी व मां की भूमिका में ही होना चाहिए. अगर किसी पत्नी ने पति से पहले खाना खा लिया, तो वो अच्छी पत्नी नहीं, अगर वो अपने बच्चों व पति को छोड़कर दोस्तों के साथ मूवी देखने चली गई, तो वो अच्छी मां व गृहिणी नहीं. इसके विपरीत पति भले ही दोस्तों के साथ पार्टी करे, लेकिन उस पर कोई सवालिया निशान नहीं होगा.
– दूसरी ओर बच्चे भी यही उम्मीद करते हैं कि अगर मम्मी ने पूछ लिया कि ङ्गकहां जा रहे होफ, तो वो हस्तक्षेप और ओल्ड फैशन्ड है, लेकिन अगर मम्मी ने खाने के बारे में थोड़ा देर से पूछा, तो उन्हें बच्चों की परवाह ही नहीं.
सोशल कल्चर उतनी तेज़ी से नहीं बदल रहा: एक समय था, जब हम यह सोच भी नहीं सकते थे कि हमारे समाज में महिलाएं पुरुषों की तरह कमाने लगेंगी, लेकिन अब व़क्त बदल गया है. महिलाएं कमाने लगी हैं, लेकिन इसके बावजूद हम उनसे उसी पारंपरिक व्यवहार की उम्मीद करते हैं, जो हमारी परिभाषा में फिट बैठे और हमें अपनी सुविधानुसार सूट करे. इसकी मुख्य वजह यही है कि हम तो तेज़ी से बदल रहे हैं, महिलाओं की भूमिका पूरी 360 डिग्री बदल गई है, लेकिन हमारा सोशल कल्चर उतनी तेज़ी से नहीं बदल रहा.
– आज भी बड़ी से बड़ी पोस्ट पर काम करनेवाली महिलाएं भी घर की अतिरिक्त ज़िम्मेदारियों का बंटवारा नहीं कर पाई हैं, बच्चों से लेकर ग्रॉसरी तक का ख़्याल स़िर्फ और स़िर्फ उनको ही रखना होता है. पति इसमें कोई मदद नहीं करते. जबकि विदेशों में ऐसा नहीं है, क्योंकि वहां अधिकतर महिलाएं वर्किंग हैं और उनका सोशल कल्चर भी हमसे अलग है.

कैसे संभव है बदलाव?

– बदलाव की शुरुआत हो गई है, हालांकि समय ज़रूर लगेगा, क्योंकि इस तरह से लोगों की सोच एक दिन में नहीं बदलती, लेकिन
धीरे-धीरे परिवर्तन ज़रूर होता है.
– सबसे पहले महिलाओं को ख़ुद अपनी सोच में बदलाव लाना होगा.
– ख़ुद को कमतर समझना बंद करना होगा.
– एक गृहिणी ख़ुद को किसी भी हाल में वर्किर्ंग वुमन से कम न समझे.
– न ही वर्किंग वुमन को हाउसवाइफ के मुक़ाबले ख़ुद को सुपीरियर समझना चाहिए, क्योंकि घर के कामों में भी उतनी ही ज़िम्मेदारी और मेहनत लगती है, इन कामों को हीन समझना महज़ बेव़कूफ़ी होगी.
– डॉ.माधवी सेठ का कहना है कि आज की जेनरेशन काफ़ी बोल्ड और कॉन्फिडेंट है. आज की लड़कियां जानती हैं और वो पूरी तरह से क्लीयर हैं अपने रोल को लेकर. वो जानती हैं उन्हें क्या करना है और वो कैसी लाइफ चाहती हैं. लड़कियों का इस तरह से आत्मविश्‍वासी होना हमारे भारतीय परिवारों को भी पसंद नहीं आ रहा, यही वजह है कि तलाक़ के मामले भी बढ़ रहे हैं, क्योंकि सास-ससुर सोचते हैं कि ऐसी बहू तो हमें नहीं चाहिए थी, हमें तो छुईमुई-सी पारंपरिक सोचवाली लड़की ही चाहिए बहू के रूप में… तो इस सोच को बदलने में अभी
व़क्त लगेगा.

– गीता शर्मा

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli