Categories: TVEntertainment

रश्मि देसाई ने इस बोल्ड अंदाज़ में विमेंस डे पर कहा, दुनिया में दो शक्तियों का हमें पता है, पर एक तीसरी शक्ति भी है…! (Women’s Day 2021: Rashmi Desai Shares Bold Post, Says There Are Two Powers We Know Of But There Is A Third Power Too)

रश्मि देसाई की फ़ैन फ़ॉलोइंग तो काफ़ी है और उनके फैंस उनकी हर अदा पर जान देते हैं. इन दिनों रश्मि काफ़ी हॉट भी होती जा रही हैं और वो सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव भी रहती हैं. रश्मि ने एक कवर के फोटो शूट की तस्वीरें भी महिला दिवस के मौक़े पर शेयर की हैं और लिखा है ख़ास कैप्शन. इसी कैप्शन के ज़रिए उन्होंने महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएँ भी दी हैं.

रश्मि ने लिखा है कि दुनिया में दो शक्तियों का तो हमें पता है- एक है तलवार और दूसरी है कलम लेकिन एक तीसरी शक्ति भी है और वो है जो इन दोनों से भी मज़बूत और शक्तिशाली है, वो है नारी! सभी प्यारी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं!

आपकी शालीनता और मज़बूती हीरे की तरह चमकती रहे बिल्कुल आप ही की तरह!

रश्मि की इस पोस्ट को फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है और उनके लुक को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. रश्मि पिंक स्कर्ट और सेक्सी कोट में काफ़ी बोल्ड भी लग रही हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वरा भास्कर का ट्वीट,फैंस ने किया ट्रोल (Swara Bhaskar’s Tweet on the Occasion of International Women’s Day, Fans Troll)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- इश्क़ (Short Story- Ishq)

सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…

July 12, 2025

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025
© Merisaheli