क्लोज़ टु नेचर
सामग्रीः 250 ग्राम हल्का हरा, काही, मस्टर्ड और ब्राउन रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः काही रंग से 70 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में आधा काही रंग से और आधा ब्राउन से बॉर्डर बुनें (चित्रानुसार). अब ग्राफ की सहायता से पेड़ व घर बुनें. 11 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः 70 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. बाकी पूरा भाग हरे रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में प्लेन ही बुनें.
आस्तीनः 36-36 फं. हरे रंग से डालकर बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में चित्रानुसार काही, मस्टर्ड, ब्राउन और हरे रंग से बुनते हुए 14 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
थ्री इन वन
सामग्रीः 250 ग्राम क्रीम, ऑरेंज और ब्राउन रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः ऑरेंज रंग से 80 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 4 सलाई बुनें. अब 30 फं. क्रीम, 20 ब्राउन, 30 ऑरेंज रंग से 1 सी. 1 उ. की बुनाई में बुनेंं. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 11 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं व बटनपट्टी बुनें. 2 इंच बाद गोल गला घटाएं.
पीछे का भागेः आगे के भाग की तरह बुनें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर हर रंग से 6-6 सलाई 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 12 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
फ्रिल डिज़ाइन
सामग्रीः 200 ग्राम ब्लू रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा पिंक व क्रीम ऊन, सलाइयां.
विधिः पीछे का भागः 80 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब जालीवाली डिज़ाइन बुनें. 10 फं. सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 10 सी. 1 जाली, 1 जोड़ा- इसी तरह पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 6 सलाई सीधी-उल्टी बुनने के बाद फिर जाली बुनें. इसी तरह बुनते हुए 12 इंच बुनें. मुड्ढा घटाएं. 6 इंच और बुनकर फं. बंद कर दें.
आगे का भागः पीछे के भाग की तरह बुनें. 10 इंच बाद बीच के 12 फं. बंद कर दें. पीछे के भाग की तरह मुड्ढे घटाएं. 4 इंच और बुनने के बाद गोल गला घटाएं.
कंधे जोड़कर गले की पट्टी बुनें. आगे बेड़ी बटनपट्टी बुनें. क्रीम रंग से फ्रिल बुनकर टांक दें. कुर्ती के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
आस्तीनः पिंक रंग से 35-35 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 12 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…