Entertainment

यामी गौतम के पापा को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड तो इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, शेयर किया दिल को छू लेनेवाला पोस्ट, लिखा- आपकी फैमिली को आप पर गर्व है पापा (Yami Gautam gets emotional as her father wins his first National Film Award, shares heartfelt post: Your family is proud of you papa)

यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी बेहतरीन एक्टिंग और स्क्रीन पर अलग-अलग रोल्स को शानदार अंदाज में निभाने के उनकी टैलेंट की जितनी तारीफ की जाए, कम है. यामी ही नहीं, उनके पिता मुकेश गौतम (Yami Gautam’s father Mukesh Gautam received national award) जो फिल्ममेकर हैं भी बेहद टैलेंटेड हैं और इस साल उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. पिता को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर यामी की खुशियां सातवें आसमान पर है और उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशी जाहिर की है. 

कल 70 वें नेशनल फिल्म अवार्ड समारोह (70th National  Award) में यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म ‘बागी दी धी’ के लिए बेस्ट पंजाबी मूवी का नेशनल अवॉर्ड मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ये अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. ये पल देखकर यामी गर्व से झूम उठी हैं और वे इतना प्राउड महसूस कर रही हैं कि  अपने पिता के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर (Yami Gautam’s emotional post for father) किया है. उनका ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.

हालांकि यामी गौतम इस समारोह में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन पापा को अवार्ड मिलने का प्राउड मोमेंट उन्होंने कैप्चर कर लिया, जिसकी क्लिप उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है और कहा है कि पिता को अवार्ड ग्रहण करते देखकर वो इमोशनल (Yami Gautam shares heartfelt post for father) हो गई हैं. उन्होंने लिखा, “ये बहुत ही इमोशनल मोमेंट है, क्योंकि मेरे पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म ‘बागी दी धी’ के लिए निर्देशक के रूप में पहला नेशनल अवार्ड मिला. अपने इमोशन को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. उनकी बेटी होने पर मुझे गर्व है. उनका यहां तक का सफर सबसे मुश्किल रहा, लेकिन इन मुश्किलों ने काम के प्रति उनके पैशन और एथिक्स को कम नहीं होने दिया. आपके परिवार को आप पर गर्व है, पापा.”

यामी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स पापा के प्रति एक बेटी की खुशी देखकर इमोशनल हो रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दे रहे हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो यामी ने 4 जून, 2021 को एक सिंपल ट्रेडिशनल फंक्शन में फिल्म निर्माता, आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की थी. शादी के तीन साल बाद 10 मई, 2024 को यामी गौतम मां बनी थीं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वेदाविद रखा है.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025
© Merisaheli