Entertainment

दसवीं क्लास में अच्छे नंबरों से पास हुई ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्ट्रेस रुहानिका धवन, शेयर की मार्कशीट, बोली- हार्ड वर्क से पॉसिबल हुआ है ये! (Ye Hai Mohabbatein’ Actress Ruhaanika Dhawan Passes 10th Grade With Flying Colours, Says ‘This Was Only Possible’)

‘ये है मोहब्बतें’ फेम चाइल्ड एक्टर रुहानिका धवन ने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज़ शेयर की है. गुड न्यूज़ शेयर करते हुए रुहानिका ने अपने फैंस को अपडेट किया कि उन्होंने अच्छे नंबरों से पास कर ली है. चाइल्ड एक्ट्रेस सोशल इंस्टाग्राम पर अपनी मार्कशीट भी शेयर की है.

टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रूही का किरदार निभाने वाली रुहानिका धवन को कौन नहीं जानता है. अनेक टीवी शो में रुहानिका ने चाइल्ड एक्टर का किरदार निभाकर पने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. लेकिन रुहानिका को पॉप्युलॅरिटी मिली तो टीवी शो ये हैं मोहब्बतें से. इस शो में उनके साथ कलाकार थे करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी दहिया.

रुहानिका ने टीवी के साथ फिल्मों में भी एक्टिंग की हैं. चाइल्ड एक्टर रुहानिका ने सनी देओल के साथ फिल्म- घायल वन्स अगेन में भी एक्टिंग की है. टीवी और  फिल्मों में काम करते हुए रुहानिका ने अपनी पढाई पर भी उतना ही फोकस किया जितना की एक्टिंग में. और इसी के चलते आज रुहानिका ने बहुत अच्छे नंबरों से दसवीं क्लास पास कर ली है.

दसवीं क्लास पास होने की ख़ुशी को रुहानिका ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. चाइल्ड एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दसवीं की मार्कशीट की फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए रुहानिका ने साथ में बहुत अच्छा कैप्शन भी लिखा है- सतनाम वाहेगुरु. आज से ख़त्म हो गया है- मी वर्सेस टेस्ट. मुझे मालूम पता था कि मैं जीतूंगी और ये केवल पॉसिबल हुआ है मेरी कड़ी मेहनत से. कड़ी मेहनत के सिवाय और कोई विकल्प नहीं हैं- थॉमस एडिसन.

रुहानिका लिखती हैं- सच बताऊँ तो ये मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था. क्योंकि लोग मुझे पर कमेंट करते रहते थे. क्या कभी पढाई भी करती हो? हाँ मैंने पढाई की और बहुत मेहनत की! मुझे दसवीं क्लास में अच्छे मार्क्स मिले हैं. याहू! मेरे सभी टीचर्स को थैंक यू. मेरी लाइफ में रोशनी बिखेरने के लिए और मझे मेरा बेस्ट वर्शन बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए.

रुहानिका की इस पोस्ट पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और सेलेब्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. सभी लोग कमेंट बॉक्स में  रुहानिका को बधाई दे रहे हैं. अनुपमा एक्टर तस्नीम और अभिषेक शर्मा ने “बधाई !!” लिखकर कमेंट किया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli