FILM

बेशुमार दौलत, आलीशान घर और महंगी कारों के मालिक हैं करण जौहर, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान (Karan Johar is Owner of Immense Wealth, Luxurious House and Expensive Cars, You will be Surprised to Know His Property)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. करण ने न सिर्फ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, बल्कि कई स्टारकिड्स को उन्होंने इंडस्ट्री में लॉन्च भी किया है जो आज काफी पॉपुलर हैं. अपनी फिल्मों में काम करने वाले स्टार्स को करोड़ों की फीस देने वाले करण जौहर असल ज़िंदगी में बेशुमार दौलत के मालिक हैं. जी हां, 51 साल के करण जौहर के पास बेशुमार दौलत तो है ही, इसके अलावा उनके पास आलीशान घर और महंगी कारों का शानदार कलेक्शन भी है. उनकी संपत्ति जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं, लेकिन वो फिल्मों के अलावा कई चीजों के लिए भी काफी फेमस हैं. बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्में बनाने वाले करण जौहर कई सुपरस्टार्स को एक साथ लाने के लिए भी जाने जाते हैं. करण ने अपने पिता और फिल्म मेकर यश जौहर की विरासत को न सिर्फ संभाला है, बल्कि उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए उसे कामयाबी के शिखर तक भी पहुंचाया है. यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा-प्रियंका चोपडा मामले में लगे हालिया आरोपों के बीच करण जौहर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- लगा लो इल्जाम हम झुकने वालों में से नहीं हैं (Karan Johar writes cryptic post amidst backlash over Anushka Sharma video; says, ‘Laga lo ilzam, Hum jhunkne walon mein se nahi’ )

करण जौहर की संपत्ति के बारे में बात करें तो द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, करण कुल 215 मिलियन डॉलर यानी 1740 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनका नाम भारत के हाइएस्ट पेड निर्देशकों में शुमार है और बीते कुछ सालों में उनके नेटवर्थ में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है.

वैसे तो धर्मा प्रोडक्शन से करण जौहर की मोटी कमाई होती है, लेकिन वो दूसरे प्रोडक्शन हाउसेस में पैसे इन्वेस्ट करके भी मोटा मुनाफा कमाते हैं. इसके अलावा करण जौहर कई रियलिटी शो की होस्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं, जिसके लिए वो तगड़ी फीस वसूलते हैं.

फिल्म मेकर करण जौहर के पास आलीशान घर है. उनका यह आलीशान आशियाना मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. उन्होंने साल 2010 में करीब 32 करोड़ में इस बंगले को खरीदा था. बंगले की खासियत यह है कि इसके भीतर से समंदर का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है. इसके अलावा उनके पास मालाबार हिल्स में भी एक शानदार घर है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जाती है.

इसके अलावा उनके पास लग्ज़री कारों का भी शानदार कलेक्शन है, जिनकी कीमत करोड़ों में है. लग्ज़री कारों के शौकीन करण जौहर के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास के साथ कई और बेहतरीन गाड़ियां भी मौजूद हैं. उनकी ज्यादातर कारों की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर पर साधा निशाना, करण को कहा, ‘चाचा चौधरी’ (Kangana Ranaut Slams Karan Johar For ‘Wanted to Murder’ Anushka’s Career Comment, Calls him ‘Chacha Chaudhary’)

गौरतलब है कि अपने जन्मदिन के खास मौके पर करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस फिल्म से करण बतौर डायरेक्टर कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नज़र आएंगे. यह फिल्म इसी साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli