कहने और करने में क्या फर्क़ होता है, ये हम सब जानते हैं. दूसरों के सामने बड़ी-बड़ी बात करना और उस पर अमल करना, दोनों में बहुत अंतर होता है, लेकिन आम लोगों से बिल्कुल अलग पहलवान योगेश्वर दत्त ने दुनिया के सामने मिसाल खड़ा कर दिया है. अपनी होनेवाली पत्नी के मायके वालों से शगुन के नाम पर स़िर्फ 1 रुपया लेकर वो शादी कर रहे हैं, वो भी इसलिए कि शगुन के नाम पर ये ज़रूरी था.
योगेश्वर दत्त की आज शादी है. दिल्ली में वो अपनी मंगेतर शीतल से शादी के बंधन में बंधेंगे. शनिवार को दोनों ने सगाई की. सगाई की रस्म में आमतौैर पर नॉर्थ में ख़ूब दहेज़ और ढेर सारा सामान देने की प्रथा है, लेकिन योगेश्वर दत्त ने तिलक लगवाने के बाद इस प्रथा के अनुरूप केवल 1 रुपया लिया.
कौन हैं शीतल?
शीतल एक आईएएस की बेटी हैं. दोनों की ये अरेंज मैरिज है. शीतल को योगी की सादगी और ईमानदारी बहुत अच्छी लगती है. शीतल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके होने वाले पति योगी बाकी लोगों से बहुत अलग हैं. बहुत डाउन टु अर्थ हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से योगेश्वर दत्त और शीतल को बहुत-बहुत बधाई!
श्वेता सिंह
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…