सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम वैशाली ठक्कर की सुसाइड ने हर किसी को हैरान और झकझोर कर रख दिया है. एक्ट्रेस की मौत के बाद से उनकी मौत से एक के बाद एक परतें खुलती जा रही है. एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा को इसका जिम्मेदार बताया था. फिलहाल पुलिस इस केस में जांच कर रही है. अब इसी बीच वैशाली ठक्कर का एक आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो लोगों को जिंदगी को लेकर सलाह देती नजर आ रही हैं.
वैशाली ठक्कर का ये वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो किसी अस्पताल में एडमिट हैं. अस्पताल में बेड पर लेटे हुए उन्होंने इस वीडियो को शूट किया है. इस वीडियो में वो कह रही हैं, “जो लाइफ है न ये दोस्त, बहुत स्पेशल है. आप लोगों ने अपनी जिंदगी को झंड बना रखा है इसे बंद करो. बाहर का ऊंट पटांग खाना, फालतू का पार्टी करना. ये सब मत करो. इससे लीवर खराब हो जाएगा. मैं खुद बीमार पड़ गई हूं. मेरा पीलिया बिगड़ गया और वायरल समेत काफी कुछ हुआ है. मैं पिछले काफी दिनों से इसलिए बीमार हूं और वीडियो नहीं बना पा रही हूं. आशा करती हूं कि जल्दी ठीक हो जाऊंगी.” आप भी देखें वैशाली ठक्कर का वो वीडियो –
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2022 को वैशाली ठक्कर इंदौर के अपने घर में मृत पाई गई थीं. शुरुआती जांच में इसे सुसाइड घोषित किया गया और जब एक्ट्रेस का 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला तो इस घटना का असली सच सामने आ गया.
पिछले करीब ढाई साल से थीं परेशान – वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में अपने होने वाले पति और अपने माता-पिता से माफी मांगी है. उन्होंने बताया कि उनका पूर्व बॉफ्रेंड राहुल उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. वो कभी उनकी शादी नहीं होने देगा. इसी वजह से पिछले करीब ढाई साल से वैशाली ठक्कर काफी ज्यादा परेशान थीं.
ये भी पढ़ें: जब दो साल की भारती पर टूटा था दुखों का पहाड़ (When Two Year Old Bharti Had To Face Such A Big Sorrow)
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…