हाल ही में एंटरटेनमेंट साइट लहरें को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जरीना वहाब ने जिया खान की डेथ के बारे में बात की. जरीना ने खुलासा करते हुए बताया कि जिया खान की डेथ के बाद बेटे सूरज पंचोली की लाइफ और करियर पर काफी बुरा असर पड़ा.
एक्ट्रेस जरीना वहाब ने मीडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अनेक बातों का खुलासा किया. इंटरव्यू के दौरान जरीना ने अपने पति आदित्य पंचोली और बेटे सूरज से जुड़े कई राज खोले.
इंटरव्यू में जरीना वहाब ने जिया खान की डेथ के बारे में बात की. जरीना ने खुलासा करते हुए कहा- उनके बेटे सूरज से मिलने से पहले भी उसने 4-5 बार सुसाइड अटेम्प्ट करने का ट्राई किया है. डेथ से पहले भी उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
जरीना ने कहा- जिया की लाइफ में जब सूरज आया तो तब भी उसने एक बार सुसाइड करने की कोशिश की. इस बार वह सफल हो गई. नसीब ऐसा था कि इस मामले में मेरे बेटे का नाम आ गया.
जिया खान के बारे में जरीना वहाब ने बताया- वो क्या करती थी और क्या नहीं. सबको पता है. किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है. मैं भी इस बारे में ज्यादा बात करके अपने को छोटा नहीं दिखाना चाहती हूं.
जिया की मौत का इल्जाम सूरज पर लगने पर उसके करियर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. लाइफ बर्बाद हो गई. 10 साल तक उसने काफी तकलीफ भरा समय निकाला. लेकिन अंत में सच सामने आया और कोर्ट ने सूरज पंचोली को निर्दोष साबित किया.
.
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…
कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) भले ही टीआरपी की रेस में थोड़ा पीछे…