हाल ही में एंटरटेनमेंट साइट लहरें को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जरीना वहाब ने जिया खान की डेथ के बारे में बात की. जरीना ने खुलासा करते हुए बताया कि जिया खान की डेथ के बाद बेटे सूरज पंचोली की लाइफ और करियर पर काफी बुरा असर पड़ा.
एक्ट्रेस जरीना वहाब ने मीडिया को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अनेक बातों का खुलासा किया. इंटरव्यू के दौरान जरीना ने अपने पति आदित्य पंचोली और बेटे सूरज से जुड़े कई राज खोले.
इंटरव्यू में जरीना वहाब ने जिया खान की डेथ के बारे में बात की. जरीना ने खुलासा करते हुए कहा- उनके बेटे सूरज से मिलने से पहले भी उसने 4-5 बार सुसाइड अटेम्प्ट करने का ट्राई किया है. डेथ से पहले भी उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
जरीना ने कहा- जिया की लाइफ में जब सूरज आया तो तब भी उसने एक बार सुसाइड करने की कोशिश की. इस बार वह सफल हो गई. नसीब ऐसा था कि इस मामले में मेरे बेटे का नाम आ गया.
जिया खान के बारे में जरीना वहाब ने बताया- वो क्या करती थी और क्या नहीं. सबको पता है. किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है. मैं भी इस बारे में ज्यादा बात करके अपने को छोटा नहीं दिखाना चाहती हूं.
जिया की मौत का इल्जाम सूरज पर लगने पर उसके करियर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. लाइफ बर्बाद हो गई. 10 साल तक उसने काफी तकलीफ भरा समय निकाला. लेकिन अंत में सच सामने आया और कोर्ट ने सूरज पंचोली को निर्दोष साबित किया.
.
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…
बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…
सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर…