Entertainment

केआरके ने उड़ाया सलमान की फिल्म का जमकर मज़ाक, फिल्म को बताया- किसी का हाथ किसी की टांग, कहा ‘पता नहीं फिल्म देखने के बाद ज़िंदा बचूँगा या नहीं’ (KRK Reviews Salman Khan’s Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, calls it Kisi Ka Haath Kisi Ki Taang)

सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज़ हो चुकी है. भाईजान के फैंस का जोश हाई है. सोशल मीडिया पर सलमान खान और उनकी फिल्म ट्रेंड कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है. एक तरफ दबंग खान के चाहने वाले अभी से इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office report) बता दिया है, वहीं दूसरी तरफ खुद को सबसे बड़ा क्रिटिक्स बताने वाले केआरके (KRK) ने फिल्म का जमकर उड़ाया है.

केआरके ने हालांकि सीधे तौर पर सलमान खान या उनकी मूवी का नाम नहीं लिया है और फिल्म को ‘किसी का हाथ किसी की टांग’ टाइटल देकर रिव्यू (KRK review film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) किया है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ का खुलकर मजाक उड़ाते हुए उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो इस समय देख रहे हैं फिल्म ‘किसी का हाथ किसी का टांग.’ वो कहते हैं कि अभी इंटरवल हुआ है और उनसे फिल्म झेली नहीं जा रही है.

वो कहते हैं, “इंटरवल तक ये मूवी कितनी खराब है, मैं बता नहीं सकता हूं. ये मूवी आज मेरी जान निकाल चुकी है. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि सेकेंड हाफ मैं देखने जाऊं या नहीं जाऊं लेकिन अगर मैंने नहीं देखा तो आप लोग कहेंगे कि मैंने आपको धोखा दे दिया है. मैंने फिल्म बिना देखे ही रिव्यू कर दिया है. तो भाईसाहब मैं अन्दर जाऊंगा और मूवी देखूंगा. भले ही मैं इस फिल्म को देखते हुए जिन्दा बचूं या ना बचूं. भले ही मैं इस फिल्म के खत्म होने तक बाहर जिन्दा आऊं या मुर्दा आऊं.”

सोशल मीडिया पर केआरके का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग उनके इस वीडियो पर अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स जहाँ केआरके को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.

बता दें कि केआरके ने इससे पहले भी सलमान खान पर निशाना साधा था और ट्वीट किया था, “2 दिन की एडवांस बुकिंग देखने के बाद, मैं कह सकता हूं कि KKHKKT (किसी का हाथ किसी की टांग) पहले दिन ₹9-10 करोड़ का कारोबार कर लेगी और लाइफटाइम बिजनेस होगा ₹50-75 करोड़! यानी यह इस दशक की डिजास्टर मूवी होगी.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli