Interior

गुड लुक, गुडलक के लिए घर को सजाएं विंड चाइम से (For good luck & good looks decorate home with wind chime)

घर में गुडलक के साथ गुड लुक चाहती हैं, तो घर को सजाइए विंड चाइम से. कलरफुल विंड चाइम का अट्रैक्टिव साउंड पूरे घर को पॉज़िटिव एनर्जी से भर देगा. घर को सुंदर बनाने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर करना चाहती हैं, तो घर ले आइए कलरफुल विंड चाइम.

 

विंड चाइम की वैरायटी
मार्केट में कई तरह के विंड चाइम मिलते हैं. अपनी पसंद और बजट के अनुसार आप इनका सिलेक्शन कर सकती हैं.

वुडन विंड चाइम
वुडन विंड चाइम देखने में बहुत ही आकर्षक होता है. ये आशियाने को एलिगेंट लुक देने के साथ ही घर का इंप्रेशन भी बढ़ाता है. सिंपल लिविंग और हाई थिंकिंग वाले लोगों के लिए वुडन विंड चाइम बेहतरीन सिलेक्शन हो सकता है.

बाम्बू विंड चाइम
ये विंड चाइम बाम्बू यानी बांस के आकार वाले होते हैं. ये मेटल जितने आवाज़ नहीं करते, लेकिन घर में इनकी उपस्थिति पूरे माहौल को सकारात्मक बना देती है.

क्लासिक विंड चाइम
मेटल से बने ये विंड चाइम घर को क्लासिक लुक देते हैं. ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इनसे घर का लुक मिनटों में बदल जाता है.

 

बटरफ्लाई विंड चाइम
मेटल से बनी रंग-बिरंगी तितलियों से अपना आशियाना सजाना चाहती हैं, तो घर ले आइए बटरफ्लाई विंड चाइम. हवा के साथ उड़ती तितलियां घर को आकर्षक लुक देंगी.

क्ले विंड चाइम
ड्राई क्ले यानी मिट्टी से बने ये विंड चाइम घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के साथ घर को यूनीक लुक देते हैं. इस तरह के विंड चाइम आमतौर पर कुछ ख़ास घरों में ही देखने को मिलते हैं.

स्पाइरल विंड चाइम
साधारण विंड चाइम से बिल्कुल अलग स्पाइरल विंड चाइम देखने में बेहद ख़ूबसूरत होते हैं. ये घुमावदार व पानी की तरंगों की तरह होते हैं. इनका आकार साधारण विंड चाइम से थोड़ा बड़ा होता है. इसमें बेल, फिश, सीप प्रमुख रूप से मिलते हैं, जो बेहद आकर्षक लगते हैं.

 

कहां लगाएं विंड चाइम?
अक्सर लोग सोचते हैं कि विंड चाइम को स़िर्फ लिविंग रूम में ही लगाया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. विंड चाइम की सकारात्मक ऊर्जा और मधुर आवाज़ को आप कहीं भी सुन सकते हैं. कहां लगाएं विंड चाइम? आइए, हम आपको बताते हैं.

लिविंग रूम
लिविंग रूम को और आकर्षक बनाने के लिए मुख्य दरवाज़े से अंदर की ओर कुछ ही दूरी पर सीलिंग से लटका विंड चाइम आपके आशियाने को बेहतरीन लुक देगा.

बालकनी
बालकनी में लगे झूले के ऊपर लगा विंड चाइम न केवल सुंदर दिखता है, बल्कि वहां बैठने वालों को सकारात्मक ऊर्जा से भी भर देता है.

गार्डन
गार्डन में लगे ख़ूबसूरत और रंग-बिरंगे फूलों की शोभा तब और बढ़ जाती है, जब विंड चाइम की मधुर आवाज़ और गार्डन में लगे पौधे एक-दूसरे के साथ झूमते हुए प्रतीत होते हैं.

ध्यान रखें ये बातें
* विंड चाइम ख़रीदते समय उसके मटेरियल का ध्यान अवश्य रखें.
* इस बात का ध्यान रखें कि उसके रॉड सुंदर और मज़बूत हों.
* हो सके तो सिरामिक विंड चाइम का सिलेक्शन करें.

– श्वेता सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025
© Merisaheli