Entertainment

जब ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म का ऑफर देने के लिए आया था सलमान खान का कॉल, लेकिन एक्ट्रेस ने तुरंत कर दिया उनका नंबर ब्लॉक- शहनाज गिल ने किया खुलासा (Shehnaaz Gill Reveals She Blocked Salman Khan’s Number When He Called To Offer Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म की पूरी टीम सलमान खान के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस शहनाज गिल ने इस बात का खुलासा किया कि अनजाने में उन्होंने सलमान खान का नंबर ब्लॉक कर दिया था, जबकि वे तो उन्हें  इस फिल्म में काम करने का ऑफर दे रहे थे.

जब से शहनाज गिल ने बिग बॉस13 में पार्टिसिपेट किया है, तब से एक्ट्रेस की सलमान खान के साथ बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग हो गई है. इस स्ट्रांग बॉन्डिंग का नतीजा है कि शहनाज गिल सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हिस्सा हैं.

हाल ही में सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. वहीं एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि बॉलीवुड स्टार ने तो उन्हें इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था, लेकिन अनजाने में सलमान खान का नंबर लॉक कर दिया.

हाल ही में शूट किये गए कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज गिल ने बताया- जिस समय मुझे इस फिल्म में काम करने का ऑफर मिला उस वक्त में अमृतसर में थी. और गुरुद्वारा जा रही थी. तभी मुझे एक अनजान नंबर से कॉल आया. मेरी ये आदत है कि मैं अनजान नंबर को ब्लॉक कर देती हूँ. उस समय में भी मैंने ऐसा किया और अननोन नंबर को ब्लॉक कर दिया. कुछ देर बाद मुझे एक मैसेज आया कि सलमान सर आपको काल करने का ट्राई कर रहे हैं. मैंने तुरंत उस अनजान नंबर को वेरीफाई किया.

मैंने उस नंबर को ट्रू कॉलर ऐप में डाला और देखा कि असल में वो नंबर सलमान खान का था और मुझे कॉल ट्राई कर रहे थे. मैंने तुरंत उस नंबर को अनब्लॉक किया और उन्हें कॉल बैक किया और उन्होंने मुझे फिल्म में काम करने का ऑफर दिया और इस तरह मुझे ये फिल्म मिल गई.

Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli