बीते रविवार को देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लाड़ली बेटी मालती मैरी के साथ ईस्टर सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि मालती को ईस्टर एग्स बहुत पसंद आए.
पिछले सप्ताह भारत दौरा करने के बाद प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी और हसबैंड निक जोनस के साथ वापस लंदन लौट गईं हैं. हाल ही में ग्लोबल स्टार ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
इन लेटेस्ट फोटोज में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेबी गर्ल के साथ ईस्टर संडे की झलकियां शेयर की हैं. शेयर की गई फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि मालती मैरी को ईस्टर एग्स बहुत पसंद आए हैं, साथ ही मालती अपने पेट्स के साथ मस्ती करती हुई नज़र आ रही हैं.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर ईस्टर सेलिब्रेशन की फोटोज़ की एक सीरीज़ शेयर की हैं. पहली फोटो में मालती अपनी मॉम के साथ नज़र आ रही हैं. इस फोटो में मालती ने वाइटटीशर्ट पहनी हुई है, टी-शर्ट पर लिखा है मालती मैरी का फर्स्ट ईस्टर. इस फोटो में प्रियंका मालती को अपनी गोद में पकड़े हुए दिख रही हैं.
दूसरी फोटो में एक्ट्रेस और उनकी बेटी की नाइट सूट में ट्विनिंग नज़र आ रही है. मैरी को गोद में थामे हुए प्रियंका बाथरूम में मिरर सेल्फी ले रही है.
तीसरी फोटो में बेबी गर्ल सोलो नज़र आ रही है.बेबी गर्ल के हाथों में ईस्टर एग्स दिख रहे हैं. लास्ट तस्वीर में सोफे पर बैठी हुई मालती लॉन में खेल रहे डॉग्स को देख रही है.
इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा है, ‘ईस्टर संडे’. जैसे एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उनके चाहने वाले बेबी गर्ल की क्यूट तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाने लगे.
इन फोटो से पहले भी प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मालती की क्यूट फोटो शेयर की थी.जिसमें मालती फ्लॉवरी हेयर बैंड और व्हाइट एंड येलो आउटफिट में बहुत ही क्यूट लग रही थी. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं.”
अरिजीत सिंह अपने सुमधुर आवाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि अपने नम्र और संस्कारी स्वभाव…
आशुतोष गोवारीकर दिग्दर्शित ‘जोधा अकबर’ हा चित्रपट २००८ साली प्रदर्शित झाला होता. प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या…
गोविंदाची पत्नी सुनीता आहुजा जेव्हा जेव्हा बोलते तेव्हा ती प्रत्येक प्रश्नाचे उत्तर स्पष्टपणे देते. याचा…
१४ फेब्रुवारी रोजी प्रदर्शित झालेला विकी कौशल, अक्षय खन्ना आणि रश्मिका मंदान्ना स्टारर 'छावा' हा…
14 फरवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज हुई फिल्ममेकर लक्ष्मण उतेकर (Film Maker Laxman Utrkar)…
"बलजीत, नेहा मेरे लिए बहुत ख़ास है. वह आम महिलाओं की तरह चूल्हा-चौका संभालने या…