Entertainment

शाहरूख खान ने कोलकाता में एसिड अटैक सर्वाइवर्स से की मुलाकात, उनके साथ दिए जमकर पोज, फैंस बोले- ‘किंग ऑफ हार्ट’ (Shah Rukh Khan Clicks Photos With Acid Attack Survivors In Kolkata, Fans Call Him ‘King Of Hearts’)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान इंडियन प्रीमियर लीग मैच में अपनी टीम को चियर करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. वहीं किंग खान ने कुछ एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की, जो मीर फाउंडेशन के लिए काम करते हैं. एक्टर ने इन एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ मिलकर जमकर पोज दिए. एक्टर के साथ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ क्लिक की गई इन तस्वीरों को शाहरूख खान के इंस्टाग्राम फैन पर शेयर किया गया है. वायरल हुई इन तस्वीरों में सुपरस्टार एक-एक महिला के साथ पोज़  देते हुए नज़र आ रहे हैं. एक्टर ने उनके साथ बैठकर खूब सारी बातें कीं और ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाए.

इन फोटोज को शाहरुख खान के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि वह एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ नजर आ रहे हैं.

कैप्शन में बताया गया है कि शाहरुख खान ने कोलकाता से निकलने से पहले एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की थी.

इन तस्वीरों में शाहरूख खान ग्रे शर्ट-ब्लू डेनिम पैंट पहने हुए बहुत हैंडसम लग रहे हैं. मीर फाउंडेशन एक ऐसा है, जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है. उन्हें आगे बढ़ने में मदद करता है.

इस फाउंडेशन का नाम शाहरूख खान के पिताजी मीर तेज़ मोहम्मद के नाम पर रखा गया है. इस फाउंडेशन ने हाल ही में दिल्ली में हुए एक हादसे की शिकार अंजलि सिंह के परिवार की सहायता की थी.

फैन अकाउंट से शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ बड़ा प्यारा कैप्शन लिखा- जो दिल जीतते हैं वो कभी हारते नहीं.💜 The King Of Hearts उनके साथ तैरते हैं टाइड के खिलाफ होते हैं और लाइफ के इस खेल में विनर बनकर सामने आते हैं- एसिड अटैक सर्वाइवर्स🙏#ShahRukhKhan #SRK #KKR #MeerFoundation #ToGETherStronger #RealSurvivor #MorePowerToYou #SRKUniverse #KingKhan #kingofbollywood.”

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान है, एक्शन से भरपूर इस फिल्म का डायरेक्शन एटली कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति नज़र आएंगे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- तृप्ति (Short Story- Tripti)

मैं एकटक ‌मां को देख रही थी, इतनी ख़ुश! जैसे एक छोटी सी बच्ची मग्न…

July 23, 2024
© Merisaheli