सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को प्रमोट करने के लिए फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे. सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल सहित फिल्म के बाकि स्टार्स भी मौजूद थे.
चार साल के लंबे गैप के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बड़े परदे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं, वो भी फुल फैमिली एंटरटेनर ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ.
इसी सिलसिले में भाईजान अपनी फिल्म के स्टारकास्ट- पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, सिद्धार्थ निगम, जस्सी, राघव और सुखबीर सिंह के साथ द कपिल शर्मा में पहुंचे.
फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और फैमिली ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा.
मुंबई में फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर रिलीज़ करने के बाद सलमान खान पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और सुखबीर के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे.
अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्टार कास्ट के तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे सलमान खान हमेशा की सिंपल लुक में नज़र आए. क्लासी ब्लैक शर्ट और रिब्बड डेनिम में एक्टर ने सबका दिल जीत लिया.
पूजा हेगड़े ऑरेंज कलर के लॉन्ग गाउन में बहुत प्यारी लग रही थीं.
जबकि शहनाज ने ऑल-ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में फैंस का दिल जीत लिया.
पलक को-ऑर्डिनेट सेट में कूल लुक में दिखाई दी.
सिद्धार्थ ब्राउन कलर के ऑउटफिट में अट्रैक्टिव लग रहे थे.
सलमान खान ने भी ट्वीटर पर अपडेट दिया है और ट्वीट करते हुए लिखा-“अभी-अभी द कपिल शर्मा शो खत्म किया @KapilSharmaK9 #KBKJ”
जेव्हापासून बॉलीवूडचे पॉवर कपल दीपिका पदुकोण आणि रणवीर सिंग पालक बनले आहे, तेव्हापासून त्यांचा आनंद…
सोनी लिव्हने नुकतेच सिरीज ‘राज जवां है'चा ट्रेलर लाँच केला आणि प्रेक्षकांकडून सुरूवातीला मिळालेला प्रतिसाद…
बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जब से…
टीवी की दुनिया की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने यूट्यूब चैट…
आज 13 सप्टेंबरला बॉलीवूडच्या सिंघमचा मुलगा युगचा म्हणजेच अजय देवगणच्या मुलाचा वाढदिवस आहे. सिंघम ज्युनियर…
इस अपमान पर प्रसून और रचना दोनों ही स्तब्ध रह गए. स्त्री-पुरुष में पवित्र और…