Entertainment

सलमान खान के साथ हिट रही इन एक्ट्रेस की जोड़ी, लेकिन भोजपुरी फिल्मों नहीं चल सका इनका जादू (These Actresses was a Hit with Salman Khan, But Their Magic Could not Work in Bhojpuri Films)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ कई अभिनेत्रियों ने अपने करियर की शुरुआत की और देखते ही देखते बड़े पर्दे पर राज करने लगीं. एक तरफ जहां कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा जैसी हीरोइनों का जलवा अब भी बरकरार है तो वहीं उनके साथ अपने करियर का आगाज़ करने वाली स्नेहा उल्लाल और जरीन खान जैसी एक्ट्रेसेस को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई. इनके अलावा भी कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, पर्दे पर सलमान खान के साथ जिनकी जोड़ी तो खूब जमी, लेकिन फिर वो ज्यादा हिंदी फिल्मों में नज़र नहीं आई. हालांकि जब उन्होंने भोजपुरी सिनेमा का रुख किया तो वहां उनका जलवा नहीं चल सका और नाकामी ही उनके हाथ लगी. आइए ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर एक नज़र डालते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भूमिका चावला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस भूमिका चावला ने तेरे नाम से सलमान खान के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. फिल्म में सलमान के साथ भूमिका की जोड़ी खूब जमी थी और उसके बाद भी भूमिका चंद फिल्मों में नज़र आईं, लेकिन उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया. उन्होंने भोजपुरी के मशहूर एक्टर मनोज तिवारी के साथ फिल्म ‘गंगोत्री’ से डेब्यू किया, लेकिन उनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप साबित हुई, जिसके बाद से उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया.

भाग्यश्री

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान खान के साथ डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से भाग्यश्री हिंदी रातों-रात स्टार बन गई थीं. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत आज़माई, एक्ट्रेस फिल्म ‘देवा’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें ‘जनम जनम के साथ’ और ‘एगो चुम्मा दे द राजा जी’ जैसी फिल्मों में देखा गया. हालांकि ‘एगो चुम्मा दे द राजा जी’ को उनके पति ने प्रोड्यूस किया था, जो फ्लॉप रही. इसी के बाद से भाग्यश्री ने भोजपुरी फिल्मों से दूरी बना ली.

रंभा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा ने फिल्म ‘जल्लाद’ से हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली थी, लेकिन जब उन्होंने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया तो वहां उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और उनके असफलता का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि रंभा ने ‘बांके बिहारी एमएलए’, ‘राम बलराम’ और ‘रसिक बलमा’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर वो गायब हो गईं.

नगमा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार नगमा ने साल 1990 में फिल्म ‘बागी’ से हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद नगमा ने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया. नगमा ने फिल्म ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ से रवि किशन के साथ भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें ‘पंडित जी बताई न बिआह कब होई’, ‘गंगा’, ‘जनम जनम के साथ बा’, ‘अब तक बन जा सजनवा हमार’ जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन फिर वो इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गईं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Healthy habits that can backfire

We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…

February 9, 2025

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद सलमान खान ने दी भतीजे अरहान खान को ये सलाह (Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz Khan-Malaika Arora’s Divorce)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज…

February 9, 2025

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025
© Merisaheli