Categories: FILMEntertainment

ये हैं बॉलीवुड के ऐसे 10 एक्टर्स जो अपनी पहली फिल्म की रिलीज के बाद रातों-रात स्टार बन गए (10 Bollywood Actors Who Became Overnight Stars After Their First Film)

बॉलीवुड की दुनिया बड़ी ही अनप्रेडिक्टेबल है, जहां पर कोई कलाकार फिल्मों में सफल होने के लिए जीवनभर कोशिश करता है, पर उसे एक अदद फिल्म तक ऐसी नसीब नहीं होती है, जो उसकी किस्मत को चमका सके. ये कलाकार जीवनभर सफलता का पीछा करते हैं, लेकिन सफलता उससे उतनी ही दूर भागती रहती हैं. पर हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिन्होंने पहली बार फिल्म में काम किया और उनकी पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए. यंग ऑडियंस के लिए ये स्टार्स आइकॉन बन गए. इन स्टार्स ने पहली ही फिल्म में स्टारडम का स्वाद चखा. चलिये आज हम ऐसे ही एक्टर्स के बारे में आपको बताते हैं-

  1. रितिक रोशन- फिल्म कहो ना प्यार है (२०००)

इसने कोई दो राय नहीं है कि आज रितिक रोशन बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में से एक हैं. बहुत सालों तक बॉलीवुड में खान और कपूर्स का दबदबा होने के बावजूद रितिक रोशन ने  इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया है. उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है थी. यह फिल्म उस साल की दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई की थी. इस फिल्म के बाद रितिक रातों-रात स्टार बन गए और उनकी सफलता पर मीडिया ने भी फैंस के लिए “रितिक मेनिया” टर्म का इस्तेमाल किया. फिल्म “कहो ना प्यार है” साल २००० की दूसरी सुपरहिट फिल्म थी, जिसने लगभग ४५ करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

2. रणवीर सिंह- बैंड बाजा बारात (2010)

सिनेमा लवर्स के यह फिल्म पूरी तरह से बॉलीवुड का एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हुआ. रोमांस, कलर, एनर्जी और हास्य से भरपूर यह फिल्म शादी पर बनी थी. इंडिया में शादी एक बिग डील मानी जाती है, जहां शादी को रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जश्न की सेलिब्रेट करते है. फिल्म बैंड बाजा बारात समाज और दर्शकों को एक संदेश देने में सफल रही है. यह फिल्म रणवीर सिंह की पहली और अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म थी. ऑन स्क्रीन इन स्टार्स का कंफर्ट लेवल देखकर लग  ही नहीं रहा रही था कि वे न्यूकमर्स हैं. इस फिल्म में रणवीर के किरदार में विभिन्न शेड दिखाई दिए हैं. उनकी परफॉर्मन्स एनेर्जिटिक थी, जो ऑडियंस को बोर होने से बचाती है. फिल्म में अनुष्का शर्मा की परफॉर्मन्स जबर्दस्त थी, जिसे क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस ने खूब सराहा. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग ३३ करोड़ की कमाई की. लॉ बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई रिकॉर्ड तो नहीं तोड़े पर इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से थी.

3. आयुष्मान खुराना और यामिनी गौतम- फिल्म विकी डोनर (२०१२)

अमूमन न्यूकमर्स ऐसे ही प्रोजेक्ट्स को चुनते हैं, जिनमें फिल्म को सुपरहिट बनाने वाले सारे ट्राइड एंड टेस्टेड फ़ॉर्मूले हों, लेकिन आयुष्मान खुराना और यामिनी गौतम के मामले में ऐसा नहीं था. फिल्म विकी डोनर, विकी अरोरा (आयुष्मान खुराना) की लाइफ पर बनी टिपिकल फिल्म है. यह ऐसे देसी लड़के की कहानी है, जिसके लिए कम समय में ज़्यादा पैसा कमाना उसकी सबसे पहली प्राथमिकता है. इस काम के लिए विकी को  डॉ. बलदेव छाबरा (अन्नू कपूर) तैयार करता है. विकी डोनर ऐसी फिल्म थी, जिसे करने के लिए फेमस एक्टर्स ने मना कर दिया था. लेकिन आयुष्मान खुराना और यामिनी गौतम ने इस रिस्क को उठाया और साबित करके दिखाया कि वे ऐसे नहीं हैं, जो यह सोचकर पीछे हट जाएं कि ऑडियंस उनके बारे में क्या प्रतिक्रिया देती है. विकी डोनर रोमांस, ड्रामा और शानदार गानों वाली कमर्शियल एंटरटेनर मूवी है.

4. दीपिका पादुकोन- फिल्म ओम शांति ओम (२००७)

दीपिका जब से बॉलीवुड में आई हैं, तब से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका बॉलिवुड में छाई हुई हैं. एक के बाद एक सुपर फिल्म देते हुए दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

5. शाहिद कपूर-फिल्म इश्क-विश्क (२००३)

चॉकलेटी बॉय और बेहतरीन डांसर शाहिद कपूर ने फिल्म इश्क-विश्क से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस म्यूजिकल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई की.

6. अजय देवगन- फिल्म फूल और कांटे (१९९१)

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की पहली फिल्म फॉल और कांटे थी, यह उस समय की ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म थी. फिल्म में उनकी धमाकेदार एंट्री के ऑडियंस आज भी कायल हैं 

7. राहुल राय-अनु अग्रवाल- फिल्म आशिकी (१९९०)

दिल्ली के राहुल राय 1990 में म्यूजिक डायरेक्टर नदीम-श्रवण के बेहतरीन गानों पर बनी फिल्म आशिकी की सफलता के बाद अपार स्टारडम हासिल किया. इस फिल्म के के गानों ने धूम मचा दी थी. यह फिल्म बॉक्स पर जितनी सफल साबित हुई, उतनी राहुल राय के करियर को आगे नहीं बढ़ा पाई. हालाँकि इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं. आशिकी में राहुल राय के अपोजिट अनु अग्रवाल थी. इस फिल्म की सफलता के बाद अनु सही भारतीय पुरुषों की फेवरेट  बन गई. अनु भी कुछ एक फिल्मों में नज़र आई, लेकिन जल्द ही बड़े परदे से गायब हो गई. कुछ साल बाद वे एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसके बाद वे कोमा में चली गई.

8. आमिर खान- फिल्म कयामत से कयामत (१९८८)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर कण की पहली फिल्म कयामत से कयामत थी, जो की उस साल की ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म थी. इस फिल्म  के गानों ने तो धूम मचा दिया था. उनकी क्यूटनेस ने फीमेल ऑडियंस का अपना फैन बना दिया था, इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात सुपर स्टार की कैटेगिरी में ला दिया.

9. कुमार गौरव- फिल्म लव स्टोरी (१९८१)

फिल्म लव स्टोरी से कुमार गौरव ने बॉलीवुड में कदम रखा. और इस फिल्म ने उन्हें रातों -रात सुपर स्टार की श्रेणी में ला दिया. इस फिल्म में कुमार गौरव बहुत ही क्यूट लग रहे थे. ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म होने के साथ-साथ इस फिल्म ने दो फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते.

10. ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया- फिल्म बॉबी (१९७३)

इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे रिषि कपूर और डिंपल कपाडिया  ने १९७३ में अपने करियर की शुरुआत की थी, जो की बहुत ही बेहतरीन फिल्म थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस को आज भी याद किया जाता है.

यह ही पढ़ें : बॉलीवुड के ऐसे 7 स्टार्स शादी के बाद जिनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप हो गई! जाने कौन हैं वो? (7 Bollywood Stars Whose First Film Flopped After Their Marriage)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli