Categories: FILMEntertainment

किसी को फ्रेंच फ्राइज़ पसंद है तो कोई है समोसे का दीवाना, बॉलीवुड स्टार्स के इन फेवरेट फूड के बारे में नहीं जानते होंगे आप! (Bollywood Stars And Their Favourite Food)

सबसे पहले बात करते हैं उस स्टार की जो हैं समोसे के दीवाने, लेकिन उसके बाद भी वो अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. ह्रितिक रोशन हैं समोसे के दीवाने. उन्हें समोसे इतने पसंद हैं कि एक बार में ही वो १०-१२ समोसे खा सकते हैं.

बात करें दबंग खान यानी सल्लू मियाँ की तो माँ के हाथ की बिरयानी से अच्छा उन्हें कुछ नहीं लगता. सलमान खान को बिरयानी बेहद पसंद है और वो पब्लिकली भी कई बार अपना यह बिरयानी लव ज़ाहिर कर चुके हैं.

दीपिका पादुकोण की बात करें तो उनके सेक्सी व फिट फिगर का राज़ उनके फेवरेट फूड में ही छिपा है. दीपिका को पसंद है इडली. सबसे हेल्दी फूड इडली की दिवानी हैं दीपिका. हालाँकि वो सी फूड भी इतना ही पसंद करती हैं.

क्यूट आलिया कभी काफ़ी मोटी हुआ करती थीं लेकिन उन्होंने अपनी फूड हैबिट बदली और बन गईं फिट, लेकिन आज भी उन्हें सबसे ज़्यादा फ्रेंच फ्राइज़ ही पसंद है. आलिया आलू की दिवानी हैं और एक समय था जब वो फ्रेंच फ्राइज़ काफ़ी खाती थीं.

शाहिद कपूर फिटनेस के बादशाह हैं लेकिन उनकी पसंद है चाइनीज़ फूड. वो खुद भी अच्छा खाना बनाते हैं. और जब उन्हें कुछ चटपटा खाना हो तो वो भजिया और समोसे का मोह नहीं छोड़ पाते.

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन हैं भिंडी की सब्ज़ी के दीवाने. उन्हें अक्सर शूट्स पर भी यह खाते देखा गया है. अमित जी को हेल्दी फूड ही ज़्यादा पसंद है. वो मूंग की दाल भी शौक़ से खाते हैं.

पंजाबी कुड़ी प्रियंका को देसी गर्ल यूं ही नहीं कहा जाता, उन्हें देसी पंजाबी खाना बेहद पसंद है. सरसों का साग और मक्के की रोटी उनका मनपसंद खाना है.

अनुष्का अपनी फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करतीं. बात जब स्वाद की होती है तो अनुष्का बटर चिकन बड़े शौक़ से खाती हैं. मिसेज़ कोहली को चिकन बेहद पसंद है और वो खुद को रोक नहीं पाती.

किंग खान यानी शाहरुख़ को क्या पसंद है? शाहरुख़ के मुंह में पानी आता है जब वो ग्रिल्ड चिकन को सामने देखते हैं. शाहरुख़ का यह मनपसंद भोजन है.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान दीवाने हैं मुग़लई खाने के. जो भी मुग़लई खाना हो आमिर वो सब खाना पसंद करते हैं.

बेबो को आख़िर क्या पसंद है यह भी सभी जानना चाहते हैं. करीना इटैलियन फूड की दिवानी हैं. उन्हें पिज़्ज़ा और पास्ता बहुत पसंद है. कोई सोच सकता है कि ज़ीरो फ़िगर का ट्रेंड सेट करनेवाली करीना पिज़्ज़ा और पस्ता खाने का शौक़ रखती होंगी.

अक्षय कुमार जैसे अनुशासित और फ़िटनेस फ़्रीक स्टार को थाई फूड पसंद है. खिलाड़ी कुमार को थाई ग्रीन चिकन करी बेहद पसंद है और इसके अलावा वो होममेड पंजाबी फ़ूड के भी दीवाने हैं.

यह भी पढ़ें: ब्लैक, ब्लू या सिल्वर: हर कलर को होंठों और आंखों पे सजाने का शौक़ रखती है टीवी की हॉटेस्ट नागिन निया शर्मा! (Nia Sharma’s Experimental Makeup And Beauty Looks)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli