Categories: FILMEntertainment

लंबाई में एक्टर्स को भी मात देती हैं ये 10 एक्ट्रेसेस, जाने किस एक्ट्रेस की कितनी हाइट है (10 Bollywood Actresses Who Are Taller than Bollywood Actors)

बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री के लिए एक्टिंग और खूबसूरती के साथ एक्ट्रेस की हाइट भी मायने रखती है. आज हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड में काम करने वाली टॉप एक्ट्रेसेस की एक्चुअल हाइट के बारे में…

सुष्मिता सेन(5 फीट 9.5 इंच)


पूर्व मिस यूनिवर्स एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस हैं. उनकी हाइट 5 फीट 9.5 इंच है. हालांकि लंबे समय से वे फिल्मों से दूर हैं, लेकिन हाल ही में वेबसीरीज़ ‘आर्या’ से उन्होंने एक्टिंग में कमबैक किया और उनकी एक्टिंग को लोगों ने सराहा भी. इसके अलावा वे फैशन शोज में रैम्प वॉक करती नजर आती रहती हैं.

दीपिका पादुकोण (5 फीट 9.5 इंच)


दीपिका पादुकोण इस समय बॉलीवुड की सबसे टॉप और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. दीपिका की खूबसूरती के उनके फैन्स दीवाने हैं. खासकर उनकी हाइट के. अपनी हाइट की वजह से ही दीपिका चाहे जो पहनें, हॉट ही लगती हैं. उनकी हाइट 5 फुट, 9 इंच है और वो तीनों खान से लंबी हैं. दीपिका सलमान से तीन, आमिर से चार और शाहरुख खान से करीब डेढ़ इंच लंबी हैं. इतनी हाइट के बावजूद दीपिका हील्स भी पहनती हैं, इसलिए वो और भी लम्बी नज़र आती हैं.

अनुष्का शर्मा(5 फीट 9 इंच)


एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की हाइट भी दीपिका के बराबर ही है. अनुष्का भी 5 फुट, 9 इंच की हैं और हाइट की वजह से कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए उन्हें प्रॉब्लम होती है.

कटरीना कैफ (5 फीट 8.5 इंच)


कटरीना कैफ की गिनती भी अच्छी हाइट वाली एक्ट्रेसस में होती है. उनकी हाइट सुष्मिता-दीपिका से थोड़ी कम है. वो 5 फुट, 8.5 इंच की हैं. यानी वो सलमान से 0.5 इंच लम्बी हैं, क्योंकि सलमान की हाइट 5.8 इंच है.

करीना कपूर खान (5.5 इंच)


लेडी नवाब करीना कपूर खान की लंबाई 5.5 इंच है. यानी वो एवरेज हाइट की हैं, लेकिन अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश अंदाज़ से कमाल की लगती हैं. उन्हें बॉलीवुड का स्टाइल दिवा कहा जाता है.

प्रियंका चोपड़ा (5 फीट 8 इंच)


देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को एक्टिंग के साथ-साथ यूनिक फैशन सेंस की वजह से भी काफी पसंद किया जाता है. 
पूर्व मिस वर्ल्ड और दुनिया भर में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा की लंबाई 5 फुट, 8 इंच के है. इतनी हाइट होने के बाद भी प्रियंका को हील पहनने का शौक है.

आलिया भट्ट (5 फ़ीट 3 इंच)


आलिया भट्ट शायद अपनी सभी कंटेंपररी एक्ट्रेस में सबसे कम हाइट की हैं, लेकिन अपने क्यूट लुक और बेहतरीन एक्टिंग के बल पर कई हिट फिल्में दे चुकी हैं और कई अवार्ड भी हासिल कर चुकी हैं. आलिया की हाइट महज़ 5.3 इंच है, लेकिन वो बहुत ही प्यारी लगती हैं.

बिपासा बासु (5 फीट 9 इंच)


हॉट एक्ट्रेस बिपासा बासु बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं. बिपाशा की हाइट भी दीपिका पादुकोण के ही बराबर है. वह 5 फुट, 8.5 इंच है लंबी हैं और टोंड व फिट बॉडी की वजह से बेहद ग्लैमरस लगती हैं.

शिल्पा शेट्टी (5 फीट 7 इंच)


फिटनेस फ्रीक, फैशन क्वीन और स्टाइल आइकॉन शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती दिन ब दिन निखरती ही जा रही है. उनके फैशन सेंस के तो लोग दीवाने हैं. शिल्पा अपनी की हाइट और बॉडी इतनी परफेक्ट है कि वो जो भी पहनती हैं, खूबसूरत ही लगती हैं. शिल्पा की लंबाई 5 फीट 7 इंच है.


सोनम कपूर (5 फीट 9 इंच)


बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सोनम कपूर की लंबाई भी दीपिका-अनुष्का की तरह 5.9 इंच है. ‘सांवरिया’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनम फिल्मों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं. लेकिन अपने फैशन सेंस और स्टाइल की वजह से वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli