Categories: FILMEntertainment

इन एक्ट्रेसेस की है सबसे ख़राब ड्रेसिंग सेंस, लोग कहते हैं अब तो बदल जाओ! (Bollywood Actresses Who Really Need A Stylist)

रानी मुखर्जी बेशक वो बहुत ही उम्दा एक्ट्रेस हैं लेकिन उतनी ही ख़राब इनकी ड्रेसिंग सेंस है. किसी भी इवेंट पर वो कुछ भी पहन के चली आती हैं. चाहे शादी अटेंड करनी हो या रीसेप्शन वो कहीं भी अपनी ड्रेसिंग सेंस से इमप्रेस नहीं कर पाईं. कई बार तो ऐसा लगता है वो नाइट ड्रेस पहन के चली आई. यहां तक कि साड़ी की चॉइस भी इतनी ख़राब होती है इनकी कि लोग कहने को मजबूर हो जटे हैं कि अपना स्टाइलिस्ट बदल दो या खुद बदल जाओ.

विद्या बालन का भी वही हाल है. उनके बोरिंग साड़ी लुक्स में ऐसी कोई ख़ास बात नहीं होती कि लोग उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ़ करें. कभी कभी तो वो अति कर देती हैं और जहां तक वेस्टर्न ड्रेसेस की बात है तो उनपे वो सूट नहीं करते और ना ही उन्हें उस तरह की फैशन सेंस हैं. बाक़ी उनकी एक्टिंग और काम पर तो कोई सवाल ही नहीं उठा सकता, उनकी एक्टिंग लाजवाब है.

मल्लिका शेरावत भले ही कितनी भी सेक्सी और बोल्ड क्यों ना हों उन्हें अपने ड्रेसिंग सेंस पर काम करने की बहुत ज़रूरत है. यहां तक कि कांस में भी उन्होंने कई बार हास्यास्पद कपड़े पहने हैं. वो स्टाइल से ज़्यादा अंग प्रदर्शन पर ही ध्यान देती हैं.

नेहा धूपिया ज़्यादातर ग़लत कारणों से ही सुर्खियों में रहती हैं. वो कभी ग़लत विवादास्पद कमेंट के कारण तो कभी फनी ड्रेसिंग सेंस के कारण ट्रोल होती ही रहती हैं.

सोनाक्षी सिन्हा फ़िल्मों में तो ज़्यादा कुछ नहीं कर पाईं लेकिन फैशन वर्ल्ड में भी वो अपने पुअर ड्रेसिंग सेंस को लेकर ही चर्चा में आती हैं. किसी भी इवेंट में वो कभी भी नॉर्मल नहीं लगतीं, ऐसा लगता है वो कुछ एक्स्ट्रा करने के चक्कर में कभी डिस्को बॉल बनकर चली आती हैं तो कभी जोकर जैसे कपड़े पहन लेती हैं. फैंस उनसे यही कहना चाहते हैं कि सोना अब बस करो और थोड़ा एफ़र्ट लगा के फ़ैशन सेंस सुधारो.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli