सुशांत सिंह राजपूत के यूं अचानक चले जाने से आज भी उनके फैन्स सदमे में हैं. उनके निधन के कुछ दिनों बाद ही उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज़ होनेवाली है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. सुशांत की ही तरह बॉलीवुड के कुछ और भी ऐसे सितारे हैं, जो यूं अचानक चले गए और उनकी आखिरी फ़िल्म उनके निधन के कुछ दिन या महीनों बाद रिलीज़ हुई. आइये देखते हैं कौन हैं वो बॉलीवुड के सितारे?
14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रावाले घर में आत्महत्या कर ली थी, पर आज भी उनके फैन्स उनकी मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इतना खुशमिज़ाज़ व्यक्ति आत्महत्या कर सकता है, यह बात आज भी किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही है. उनकी फिल्म दिल बेचारा पहले मई, 2020 में थियेटर में रिलीज़ होनेवाली थी, पर देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण रिलीज़ नहीं हो पाई और अब वह 24 जुलाई को डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होनेवाली है. 6 जुलाई को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जिसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. 24 घंटे के भीतर ही ट्रेलर को 5 मिलियन्स से ज़्यादा लाइक्स मिले.
2. श्रीदेवी
श्रीदेवी बॉलीवुड की बेहद ख़ूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उनकी मौत भी बॉलीवुड और उनके फैन्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. 24 फरवरी 2018 को दुबई के हॉटेल में बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी. उन्होंने फिल्म ज़ीरो में कैमियो रोल किया था, जो उनकी आख़िरी फ़िल्म साबित हुई.
3. दिव्या भारती
19 साल की महज़ छोटी सी उम्र में अचानक उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया था. कुछ ही फिल्मों से सभी के दिलों पर राज करनेवाली दिव्या भारती की मौत 1993 में हुई थी, जो आज भी एक रहस्य बनी हुई है. उनकी आख़िरी फ़िल्म शतरंज उनकी मौत के 9 महीने बाद रिलीज़ हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
4. राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार और ओरिजिनल सुपरस्टार राजेश खन्ना आज भी फैन्स के दिलों में वही अहमियत रखते हैं, जो वो अपने ज़माने में रखते थे. करीब 30 साल तक बॉलीवुड में राज करनेवाले राजेश खन्ना 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी आख़िरी फ़िल्म रियासत 2014 में रिलीज़ हुई.
5. शम्मी कपूर
70 के दशक में लड़कियों के दिलों की धड़कन बढ़ानेवाले स्टार शम्मी कपूर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और गुड लुक्स से लाखों को घायल किया था. शम्मी कपूर ने 14 अगस्त, 2011 को क्रॉनिक रेनल फेलियर के कारण दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी आख़िरी फ़िल्म थी रणबीर कपूर स्टारर रॉकस्टार, जो उसी साल नवंबर में रिलीज़ हुई थी.
6. स्मिता पाटिल
नेचुरल ब्यूटी और ऐक्टिंग के लिए मशहूर स्मिता पाटिल ने अपने करियर में ऐसी कई फिल्में की, जिसे लोग आज भी याद करते हैं. 13 दिसंबर, 1986 को उनका निधन हो गया था. उनकी आख़िरी फ़िल्म गलियों के बादशाह 17 मार्च, 1989 को रिलीज़ हुई थी.
7. मधुबाला
ख़ूबसूरती की मिसाल मधुबाला के आज भी लाखों दीवाने हैं. ख़ूबसूरती के साथ साथ उनकी चंचल और शोख अदाएं भला कौन भूल सकता है. दिल में छेद होने के कारण 23 फरवरी, 1969 को यह दुनिया छोड़कर चली गईं. उनकी आख़िरी फ़िल्म ज्वाला उनकी मौत के दो साल बाद 1971 में रिलीज़ हुई थी.
8. मीना कुमारी
‘इंडियन सिनेमा की ट्रैजडी क्वीन’ के नाम से मशहूर मीना कुमारी ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं. पाकीज़ा जैसी बेहद पॉप्युलर फ़िल्म के दौरान ही मीना कुमारी की तबियत ख़राब होने लगी थी. महज़ 38 साल की उम्र में लिवर सिरोसिस के कारण मार्च, 1972 में उनका निधन हो गया. उसी साल उनकी आख़िरी फ़िल्म गोमती के किनारे रिलीज़ हुई थी.
9. संजीव कुमार
ठाकुर के किरदार के लिए मशहूर बेहद टैलेंटेड एक्टर संजीव कुमार को जन्मजात दिल की बीमारी थी. बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन किरदार निभानेवाले संजीव कुमार का निधन 6 नवंबर, 1985 को हुआ था. उनके निधन के 8 सालों बाद बाद उनकी आख़िरी फ़िल्म प्रोफेसर की पड़ोसन रिलीज़ हुई थी.
10. ओम पुरी
अलग-अलग किरदारों के ज़रिए बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनानेवाले ओम पुरी का हार्ट अटैक के कारण 6 जनवरी, 2017 को निधन हो गया था. निधन के कुछ महीनों पहले ही उन्होंने सलमान खान की फ़िल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग ख़त्म की थी. उनके निधन के बाद यह फ़िल्म ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के नाम से समर्पित किया गया चौक और रोड, मेयर ने की सीबीआई जांच की मांग (A Road And Chowk Named After Sushant Singh Rajput In His Hometown In Bihar)
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…