Recipes

10 कुकिंग सीक्रेट्स, जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं? (10 Easy Cooking Secrets)


बचे हुए भोजन से नई-नई डिशेज़ बनाने तक के कुकिंग टिप्स (Cooking Tips), खाने के शौकीन लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद हैैं, बल्कि कुकरी एक्सपर्ट्स (Cookery Experts) के लिए बहुत काम हैं. हम यहां पर ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स शेयर कर रहे हैं, जो आपकी एनर्जी और टाइम को ही नहीं, बल्कि खाने को भी टेस्टी और हेल्दी और बनाएंगे.

1. आलू उबालते समय उसमें चुटकीभर नमक मिलाने से उनके छिलके आसानी से निकल जाएंगे.


2. पनीर की ग्रेवी वाली सब्ज़ी बनाते समय पनीर को थोड़ी देर नमक मिले गरम पानी में डुबोकर रखें. इससे पनीर सॉफ्ट हो जाएगा और ग्रेवी में डालने के बाद उसे आसानी से सोख लेगा.

3. कुकिंग करके समय डिश में मिलानेवाली सामग्री, जैसे- प्याज़, अदरक-लहसुन, नमक, मिर्च मसालों को क्रम में रखने से समय की बचत होगी और कुकिंग पर भी फोकस कर सकते हैं.


4. हरी मटर को उबालते समय उसे चुटकीभर शुगर मिलाएं. इससे हरी मटर का रंग हल्का नहीं होगा.

5. कुकर में दाल को पकाते समय उसमें 1 टीस्पून तेल मिलाएं. इससे दाल के उबलने पर उसमें झाग बनकर इधर-उधर नहीं गिरेगा.

और भी पढ़ें: हेल्दी कुकिंग के लिए 15 स्मार्ट आइडियाज़ (15 Ideas For Healthy Cooking)

6. खीर, उपमा आदि बनाते समय हैवी बॉटम वाले पैन या कड़ाही का इस्तेमाल करें. हैैवी बॉटम वाला पैन और कड़ाही में खाना जलता नहीं है.

7. क्रिस्पी पूरी बनाने के लिए गेहूं के आटे में 2-3 टेबलस्पून सूजी मिलाकर गूंध लें.


8. उबले हुए नूडल्स और पास्ता खिलेखिले बने, इसके लिए नूडल्स और पास्ता को उबालने के बाद तुरंत ठंडे पानी के नल के नीचे लगाएं. गरम और ठंडा पानी डालने से नूडल्स-पास्ता को चिपचिपापन निकल जाता है और वे खिलेखिले बनते हैं.


9. कपकेक और मफिंस 3-4 दिन पुराने होकर कड़क हो गए हैं, तो उन पर पानी की छीटें मारकर बेकिंग ट्रे में रखें. प्रीहीट अवन में 5 से 10 सेंकेड तक गरम करें. ऐसा करने से कपकेक और मफिंस सॉफ्ट हो जाएंगे.

10 चॉकलेट को पिघलाते समय उसके 1 टीस्पून ऑयल की मिलाएं. ऑयल मिलाने से डिप करते समय चॉकलेट स्मूद रहेगी.

और भी पढ़ें: वर्किंग महिलाओं के लिए 12 प्री-कुकिंग आइडियाज़ (12 Pre-Cooking Ideas For Working Woman)

– देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli