Close

वर्किंग महिलाओं के लिए 12 प्री-कुकिंग आइडियाज़ (12 Pre-Cooking Ideas For Working Woman)

Pre-Cooking Ideas वर्किंग महिलाओं (Working Women) के पास व़क्त की थोड़ी कमी होती है, लेकिन हम यहां पर कुछ ऐसे प्री कुकिंग आइडियाज़ (Pre-Cooking Ideas) बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर वे किचन में अपना समय बचा सकती है, बल्कि सेहत का ख़्याल रख सकती हैं- 
  1.  यदि सब्ज़ियों और सलाद को अच्छी तरह ज़िप लॉकवाले प्लास्टिक पाउच में रखा जाए, तो काटने के तीन दिन बाद तक भी इनका उपयोग किया जा सकता है.
  2. यदि सलाद क्लिगं ि’ल्म से ढंककर रख रही हैं, तो उसमें नमक न डालें, वरना सलाद पानी छोड़ देगा और कि‘स्पी नहीं रहेगा.
  3. इसी तरह यदि हरी मिर्च अधिक मात्रा में स्टोर कर रही हों, तो उनके डंठल निकालकर स्टोर करें.
  4. मेहमानों के लिए पहले से ही सेब काटकर रखना चाहती हैं, तो उसमें थोड़ा-सा नींबू निचोड़ लें. ऐसा करने से सेब का रंग नहीं बदलता.
  5.  रोज़ सुबह आटा गूंधते समय शाम के लिए भी आटा गूंध लें. सुबह की रोटियां बनाने के बाद बचे हुए आटे पर हल्का-सा तेल लगाकर रखें. इससे आटा नर्म रहेगा और रोटियां भी ’ुला’ बनेंगी.Pre-Cooking Ideas
  6. नान का आटा भी आप पहले से गूंधकर फि‘ज में रख सकती हैं. इस पर भी हल्का-सा तेल लगाकर रखें. यह दो-तीन दिनों तक चल जाता है.
और भी पढ़ें: 10 बेस्ट प्री-कुकिंग आईडियाज़ (10 Best Pre-Cooking Ideas)  7. जब नान बनाएं, तो स्वाद बदलने के लिए उसके एक हिस्से में बारीक़ कटा हुआ लहसुन मिलाएं, गार्लिक नान तैयार हो जाएगा. 8. इसी तरह आटे से स्टफ्ड नान भी तैयार किया जा सकता है. 9. सब्ज़ियों को फि‘ज में रखने के लिए सही तरी़के का इस्तेमाल करें, जैसे- उन्हें धोएं और फिर पोंछकर फि‘ज में रखें. ऐसा करने से सब्ज़ियां जल्दी ख़राब नहीं होतीं. 10. चाइनीज़ फूड में चुटकीभर अजीनोमोटो डालें. ज़्यादा डालने से इसका टेस्ट ख़राब हो जाएगा.Pre-Cooking Ideas 11. चाइनीज़ फूड बनाते समय विनेगर आख़िर में मिक्स करें. 12. नूडल्स को हमेशा खुला रखकर पकाएं. इससे वो चिपचिपे नहीं होंगे. और भी पढ़ें: 9 सिंपल कुकिंग ट्रिक्स: जो सभी को जानने चाहिए (9 Simple Cooking Tricks: Every Woman Must Know)    

Share this article