Fashion

10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress of Bollywood Actresses)

10 बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) ने पहना सबसे महंगा शादी का लहंगा (Wedding Dress) और इनके लहंगे की कीमत सुनकर दंग रह जाएंगी आप. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), ऐश्‍वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), करीना कपूर  ख़ान (Kareena Kapoor Khan),शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जैसी ख़ूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी शादी के समय लाखों रुपए का लहंगा पहना. आइए, हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन 10 एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने अपनी शादी में सबसे महंगा लहंगा पहना.

 

1) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी रही. दोनों के वेडिंग लुक की भी ख़ूब तारी़फें हुईं. दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के दिन सब्यासाची का रेड कलर का लहंगा पहना था, जिसकी कीमत थी लगभग 97 लाख रूपए. इस लहंगे में दीपिका पादुकोण किसी राजकुमारी से कम सुंदर नहीं लग रही थी.

2) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा ने इसी साल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी की. इस शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के दिन सब्यासाची का पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसकी कीमत थी लगभग 95 लाख रूपए. सब्यासाची के इस लहंगे में अनुष्का शर्मा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

3) ऐश्‍वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
मिस यूनिवर्स ऐश्‍वर्या राय की शादी जब बिग बी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से हुई, तो हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब था. ऐश्‍वर्या-अभिषेक की शादी बिल्कुल शाही अंदाज़ में हुई. ऐश्‍वर्या ने अपनी शादी में नीता लुल्ला की डिज़ाइन की हुई यलो और गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए थी.

यह भी पढ़े: पंजाबी दुल्हन हाथों में चूड़ा और कलीरे क्यों पहनती हैं? (Bridal Special: Significance Of Chooda And Kalire For Punjabi Bride)

4) करीना कपूर  ख़ान (Kareena Kapoor Khan)
बोल्ड-बिंदास बेबो उर्फ करीना कपूर ने जब नवाब फैमिली के शहज़ादे सैफ अली खान से शादी की, तो करीना का ब्राइडल लुक देखने के लिए हर कोई बेताब था. करीना कपूर ने अपनी शादी के फंक्शन में मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ जो मैरून और बरगंडी कलर का लहंगा पहना था, उसकी कीमत 50 लाख रुपए थी.

5) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
शिल्पा शेट्टी ने अपने विदेशी वॉयफ्रेंड बिज़नेसमैन राज कुंद्रा से शादी की और शिल्पा का ब्राइडल लुक भी बहुत शाही था. शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी थी, उसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए थी.

6) जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’Souza)
क्यूट जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख की शादी भी बहुत धूमधाम से हुई. जेनेलिया डिसूज़ा ने अपनी शादी में नीता लुल्ला की साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए थी.

यह भी पढ़े: शादी का लहंगा चुनते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान (10 Bridal Lehenga Shopping Tips: How To Choose Best Bridal Lehenga For Your Body Shape)

7) सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
इस साल की पॉप्युलर शादियों में सोनम कपूर की शादी भी एक थी और सोनम का वेडिंग लुक भी ख़ूब सुर्खियों में रहा. सोनम कपूर ने अपनी शादी में 7 लाख रुपए का लहंगा पहना था.

8) उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) 
उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का रेड कलर का लहंगा पहना था, जिसकी कीमत 5.5 लाख रुपए थी.

9) नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपनी शादी को बिल्कुल सीक्रेट ही रखा था. नेहा धूपिया ने अपनी शादी में जो ख़ूबसूरत पिंक लहंगा पहना था, उसकी कीमत 5.2 लाख रुपए थी.

यह भी पढ़े: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब पहली बार मांग में भरा सिंदूर (First Sindoor Looks Of 10 Bollywood Actresses)

10) बिपाशा बसु (Bipasha Basu)
बंगाली बाला बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का वेडिंग लुक भी ख़ूब पसंद किया गया. बिपाशा बसु ने अपनी शादी में सब्यासाची का वेडिंग ड्रेस पहना था, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए थी.

 

5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, देखें वीडियो:

 

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024

क्यों हैं महिलाएं आज भी असुरक्षित? कौन है ज़िम्मेदार? (Why Are Women Still Unsafe? Who Is Responsible?)

कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…

September 18, 2024

कहानी- हाईटेक तलाक़ (Short Story- Hightech Talaq)

आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…

September 18, 2024
© Merisaheli