क्या आपका स्मार्टफोन (SmartPhone) बार-बार हैंग (Hang) होता है? एक ऐप यूज़ करने के बाद दूसरे ऐप में जाने में क्या अधिक समय लगता है? या होम स्क्रीन पर लौटने में ज़्यादा व़क्त लगता है, तो इसका मतलब है कि आपका स्मार्टफोन स्लो हो गया है. यदि आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो यहां पर बताए गए ट्रिक्स (Tricks) को अपनाकर अपने स्लो मोबाइल को फास्ट बना सकते हैं.
मोबाइल की स्पीड बढ़ाने में अहम् भूमिका प्रोसेसर और रैम की होती है. ऐसा माना जाता है कि जिन मोबाइल की रैम 2जीबी होती है, उनकी स्पीड तेज़ होती है और जिन मोबाइल की रैम 1जीबी होती है, वे धीमे चलते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. 1जीबी रैम या उससे कम रैमवाले मोबाइल की स्पीड भी तेज़ हो सकती है, अगर उसकी सेेटिंग और कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखा जाए, तो जैसे:
अगर आपने अपने मोबाइल पर कोई कस्टम लॉन्चर इंस्टॉल किया है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. मोबाइल पर बहुत अधिक लॉन्चर्स इंस्टॉल करने से वह स्लो हो जाता है. लॉन्चर्स (होम ऐप) वे ऐप्स होते हैं, जो आपके फोन की होम स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. इन लॉन्चर्स की मदद से आप दूसरे काम करते हैं. अगर आपके मोबाइल पर इंस्टॉल लॉन्चर्स अच्छे नहीं हैं, तो भी फोन की स्पीड धीमी हो जाती है. अगर आपको ऐसा महसूस हो कि मोबाइल में मौजूद लॉन्चर्स से उसकी स्पीड धीमी हो रही है, तो आप उन्हें डिलीट करके थर्ड पार्टी लॉन्चर यूज़ कर सकते हैं.
यदि आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल की स्पीड हमेशा फास्ट बनी रहे, तो समय-समय पर अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें. वैसे तो मोबाइल और ऐप्स कंपनियां समय-समय पर अपडेटेड वर्ज़न भेजती रहती हैं. कंपनी द्वारा भेजे गए अपडेटेड वर्ज़न को इंस्टॉल करें. हो सकता है अपडेटेड वर्ज़न से मोबाइल की स्पीड पर भी असर पड़े.
अगर आपने अपने फोन में ऐसे ग़ैरज़रूरी ऐप्स इंस्टॉल किए हैं, जिनका प्रयोग आप न के बराबर करते हैं, तो उन्हें तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. ऐसे ऐप्स मोबाइल पर केवल स्पेस घेरते हैं, इसलिए इन ऐप्स को सेटिंग में जाकर ‘ऐप्स मेन्यू’ पर क्लिक करें. फिर जिस ऐप को अनइंस्टॉल करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करके अनइंस्टॉल कर दें. फोन में पहले से ही कंपनी के अपने ख़ुद के ऐप्स होते हैं, जिन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है. इन ऐप्स को डिसेबल करके फोन को धीमा होने से बचा सकते हैं.
आप अपने मोबाइल को हैंग या स्लो होने से बचाना चाहते हैं, तो फोन में मौजूद महत्वपूर्ण ऐप्स को आप एक्सटर्नल मेमोरी में सेव कर सकते हैं. ऐसा करके आपकी इंटरनल मेमोरी खाली हो जाएगी और आपका फोन भी स्लो नहीं होगा.
हर फोन में इंटरनल मेमोरी सीमित होती है. इंटरनल मेमोरी में जितना स्पेस होगा, फोन की स्पीड उतनी फास्ट होगी. फोन में बहुत सारे ऐप्स, वीडियोज़, फोटोज़, म्यूज़िक और डेटा ऐसे होते हैं, जिनके कारण फोन की स्पीड कम हो जाती है. इन ऐप्स, वीडियोज़ और डेटा को मोबाइल से डिलीट करके आप ड्रॉप बॉक्स या गुगल ड्राइव क्लाउड स्टोरेज सर्विस में सेव कर सकते हैं. इसके अलावा एक अन्य विकल्प यह भी है कि जिन वीडियोज़ और ऐप्स की आपको ज़रूरत नहीं है, उन्हें आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्मार्ट महिलाओं के लिए मोबाइल वॉलेट टिप्स (Mobile Wallet Tips For Smart Women)
यह भी पढ़ें: 7 कुकिंग ऐप्स जो बनाएंगे कुकिंग को आसान (7 Apps To Make Cooking Easy)
अगर आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर लाइव वॉलपेपर लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए फोन की होम स्क्रीन से ऐसे ऐप्स को डिलीट करें, जिनका आप न तो इस्तेमाल करते हैं और न ही जिनकी आपको ज़रूरत है. ऐसे अवांछित व ग़ैरज़रूरी ऐप्स को डिलीट करने से फोन की स्पीड ज़रूर बढ़ेगी.
क्या आप जानते हैं कि जब भी आप मोबाइल पर इंटरनेट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो फोन की मेमोरी में ऐप, ब्राउज़र टेक्स्ट और वेबसाइट का पूरा ब्योरा आ जाता है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि अगली बार जब आप उसी ऐप या वेबसाइट को खोलें, तो पहले से सेव ऐप या वेबसाइट की मदद से अपना काम जल्द से जल्द कर सकें. लेकिन यह एक समस्या भी है, क्योंकि अधिक टेक्स्ट डेटा सेव होने के बाद फोन स्लो हो जाता है. अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं, तो नियमित रूप से कैश को क्लीयर करें. कैश क्लीयर करने के लिए सेटिंग में ‘ऐप्स मेन्यू’ में जाएं. फिर एक-एक ऐप को सिलेक्ट करके कैश क्लीयर करें. यह थोड़ा बोरियतवाला काम है. इस बोरियत से बचने के लिए आप ‘ऐप कैश क्लीयर’ और ‘क्लीन मास्टर’ आदि जैसे फ्री ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं. इन फ्री ऐप्स की मदद से बस एक क्लिक से सारा कैश क्लीयर हो जाएगा.
फोन की स्क्रीन पर लाइव वॉलपेपर से उसकी स्पीड धीमी हो जाती है और बैटरी बैकअप पर इसका असर पड़ता है. एनिमेशन को टर्न ऑफ करें. फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए उसमें मौज़ूद एनिमेशन को टर्न ऑफ करें. टर्न ऑफ करने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग ऑप्शन में जाकर एनिमेशन को ऑफ करना होगा.
स्क्रीन पर मौजूद विगेट (आइकन) से काम जल्दी होता है, क्योंकि ऐप पर जाकर उसे खोलने की बजाय होम स्क्रीन पर मौजूद आइकन से काम तुरंत हो जाता है. लेकिन इससे फोन की स्पीड धीमी हो जाती है और बैटरी बैकअप पर इसका बुरा असर पड़ता है. बेहतर होगा कि स्क्रीन पर विगेट का इस्तेमाल कम से कम करें. जिन आइकन की आपको ज़रूरत नहीं हैं, उन्हें डिलीट कर दें.
यदि उपरोक्त बताए गए ट्रिक्स से आपके मोबाइल की स्पीड नहीं बढ़ रही है, तो एक अंतिम प्रयास और कर सकते हैं यानी मोबाइल के फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन पर क्लिक करें. फैक्ट्री रिसेट जंक फाइलों से छुटकारा पाने का शॉर्टकट तरीक़ा है, लेकिन इसका सबसे बड़ा नुक़सान यह है कि फैक्ट्री रिसेट करने से मोबाइल के सारे डेटा और सेटिंग्स डिलीट हो जाते हैं. इसलिए सोच-समझकर इस ऑप्शन पर क्लिक करें. वरना आपका सारा डेटा और सेटिंग्स डिलीट होने में समय नहीं लगेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले बैकअप लेना न भूलें.
– देवांश शर्मा
यह भी पढ़ें: 9 बेस्ट वेट लॉस ऐप्स (9 Best Weight Loss Apps)
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…