Finance

लॉकर रेंट पर लेने से पहले जानें ये 10 ज़रूरी बातें (10 Things To Keep In Mind While Renting A Locker)

बैंक (Bank) द्वारा लोगों को प्रदान की जानेवाली महत्वपूर्ण सेवाओं में से एक सेफ व सुरक्षित लॉकर की सुविधा देना. लॉकर (Locker) अलग-अलग साइज़ में मिलते हैं, जिसमें लोग अपनी ज़रूरत के अनुसार अपने कीमती सामान को रखकर उसे संचालित (ऑपरेट) कर सकते हैं. बैंक में लॉकर किराए पर लेने की प्रक्रिया वैसे तो बहुत आसान है, पर अधिकतर लोगों को इसकी पूरी व सही जानकारी नहीं होती है. आइए हम आपको बताते है क्या है कि लॉकर किराए पर लेने के लिए किन-किन बातों की जानकारी होना आवश्यक है.

1. कोई भी व्यक्ति बैंक में लॉकर खोल सकता है. वह अकेला, ज्वाइंट, कंपनी या ट्रस्ट के साथ मिलकर लॉकर रेंट पर ले सकता है.

2. लॉकर रेंट पर लेने के लिए व्यक्ति को बैंक में अकाउंट खोलना ज़रूरी है.

3. लॉकर रेंट पर लेने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि नाबालिग के लिए लॉकर रेंट पर नहीं लिया जा सकता है.

4. लॉकर रेंट पर लेने से पहले आवेदक को आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है.

5. अगर लॉकर ज्वाइंट नाम पर ले रहे हैं, तो आवेदन फॉर्म में दोनों आवेदकों के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है.

और भी पढ़ें: बैंक अकाउंट क्लोज़ करने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें (How To Close A Bank Account?)

6. फॉर्म के साथ-साथ आवेदक का फोटो और उसका केवाईसी दस्तावेज बैंक भी समिट करना अनिवार्य है.

7. सिक्योरिटी के तौर पर बैंक आवेदक को फिक्स्ड डिपोज़िट खुलवाने के लिए भी बोल सकत है, ताकि इस पर एफडी पर मिलनेवाले ब्याज़ को लॉकर रेंट के तौर पर वसूल किया जा सके.

8. किसी अप्रत्याशित घटना के घटित होने पर बैंक लॉकर को तोड़ने का चार्ज़ भी वसूल कर सकता है.

9. लॉकर रेंट पर लेने के बाद यदि कोई आवेदक उसे एक साल तक उसे ऑपरेट नहीं करता है, लेकिन समय पर उसका पेमेंट करता है या तीन साल तक उसे नहीं खोलता है, तो बैंक आवेदक को लॉकर सरेंडर करने को कह सकता है.

10. बैंक के लॉकर की चाबी संभालकर रखें. भूल से यह चाबी खो जाती है, तो दोबारा बनवाने के लिए फिर से कागज़ी कारर्वाही करनी पड़ती है.

और भी पढ़ें: कैसे सुधारें अपना क्रेडिट स्कोर? (How To Improve Your Credit Score)

– देवांश शर्मा

 

Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- बिट्टन बुआ‌ (Short Story- Bittan Bua)

बुआ एकदम गंभीर हो गईं, "देख! सबसे ख़राब औरत पता है कौन सी होती है,…

March 29, 2024

 ये रिश्ता क्या केहलाता है फेम अभिनेत्रीने अनोख्या अंदाजात केलं फोटोशूट, दिसला संपूर्ण परिवार (Mom-To-Be Mohena Kumari Shares Maternity Photoshoot Pics With Whole Family)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये कीर्ती मनीष गोयनची व्यक्तिरेखा साकारून घराघरात…

March 29, 2024

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024
© Merisaheli