Health & Fitness

पाइल्स (बवासीर) से छुटकारा पाने के 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे (Top 5 Home Remedies To Cure Piles)

पाइल्स (बवासीर) से छुटकारा पाने के 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे अपनाकर आप भी पाइल्स (बवासीर) से छुटकारा पा सकते हैं. दादीमाँ के घरेलू नुस्खे आपको पाइल्स (बवासीर) की तकलीफ से बिना किसी साइड इफेक्ट के छुटकारा दिला सकते हैं. खास बात ये है कि पाइल्स (बवासीर) से छुटकारा पाने के 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे आपके किचन में ही मौजूद हैं. आप या आपका कोई करीबी पाइल्स की तकलीफ से परेशान है, तो ज़रूर आज़माएं पाइल्स (बवासीर) से छुटकारा पाने के 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे.

पाइल्स (Piles) यानी बवासीर की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं और सही समय पर इसका उपचार न किया गया, तो सर्जरी तक करानी पड़ती है. पाइल्स की सर्जनी कराने पर पैसे और शारीरिक तकलीफ दोनों सहने पड़ते हैं इसलिए पाइल्स का इलाज तुरंत करना जरूरी है. पाइल्स की तकलीफ होने पर आप यदि घरेलू उपाय शुरू कर देते हैं, तो आप पाइल्स की सर्जरी कराने से बच सकते हैं. दादीमाँ के घरेलू नुस्खे आपको पाइल्स (बवासीर) की तकलीफ से बिना किसी साइड इफेक्ट के छुटकारा दिला सकते हैं. पाइल्स (बवासीर) से छुटकारा पाने के 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे अपनाकर आप भी पाइल्स की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

पाइल्स (बवासीर) से छुटकारा पाने के 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे जानने के लिए देखें वीडियो:

बवासीर (पाइल्स) से छुटकारा पाने के चमत्कारी घरेलू नुस्खे:
1) नीम की निबौलियों की गुठलियों को पीसकर उसमें बराबर मात्रा में तुलसी की जड़ का चूर्ण मिलाकर छाछ के साथ पीने से पुराने से पुराना पाइल्स भी ठीक हो जाता है.
2) पाइल्स होने पर दही में काले तिल पीसकर दिन में तीन बार सेवन करें.
3) अनार के छिलकों को पानी में उबालकर पीने से पाइल्स से छुटकारा मिलता है.
4) गाय के दूध से बनी छाछ में काली मिर्च, सोंठ, पीपरि और सेंधा नमक का चूर्ण मिलाकर पीने से लाभ होता है.

यह भी पढ़ें: स्तनों (Breast) को बड़ा और सुडौल बनाने 5 अचूक घरेलू उपाय (Breast Enhancement: 5 Home Remedies To Increase Breast Size)

5) 10 ग्राम काले तिल को पीसकर 150 मि.ली. बकरी के दूध में मिलाकर उसमें 5 ग्राम शक्कर डालकर पीने से बवासीर में होने वाला रक्तस्राव तुरंत बंद हो जाता है.
6) हल्दी की गांठ को सेंककर उसका चूर्ण बनाएं, फिर उसे एलोवीरा के गूदे में मिलाकर सात दिन तक खाने से लाभ होता है.
7) एलोवीरा के गूदे मेें हल्दी मिलाकर उसे पीसकर हल्का गर्म करके लेप करने से आराम मिलता है.
8) इमली के फूलोें मेें दही व अनार का रस मिलाकर साग बनाकर उसमें धनिया व सोंठ मिलाकर दोपहर के भोजन में खाने से बवासीर के दर्द में आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान हो दर्द तो करें ये 5 आसान घरेलू उपाय (5 Home Remedies For Vaginal Pain And Dryness)

 

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli