Categories: FILMEntertainment

जानें 10 यंग बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की रियल एज, कुछ तो 30+ होने के बाद भी लगती हैं 20 की (10 Young Looking Bollywood Actresses and their Real Ages)

क्या आप जानते हैं कि गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च लोग बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की रियल एज पता करने के लिए ही करते हैं. फैन्स को ये जानने में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रहती है कि उनकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस की रियल एज क्या है. तो आइए हम आपको बताते हैं आपकी कुछ एक्ट्रेसस की असली उम्र.

जाह्नवी कपूर

लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी और फ़िल्मकेकर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फ़िल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और पहली ही फ़िल्म से लोगों के दिलों में बस गई थीं. क्या आप जानते हैं स्टार किड सेंसेशन जाह्नवी सिर्फ 23 साल की हैं. जान्हवी का जन्मदिन 6 मार्च, 1997 है.

सारा अली खान

मोस्ट प्रॉमिसिंग स्टार किड सारा अली खान को करियर की शुरुआत में ही दो बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिल गया. कह सकते हैं कि सारा की बॉलीवुड में एंट्री बेहद धमाकेदार रही और उन्होंने खुद को साबित भी किया. सितंबर, 1993 में जन्मीं सारा अब 27 की हो चुकी हैं.

आलिया भट्ट

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लेकर गल्ली बॉय तक आलिया ने अपने आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस से हमेशा सबका दिल जीता है. भट्ट फैमिली से होने के कारण हालांकि उनके साथ कई विवाद भी जुड़े रहे. लेकिन आलिया ने बतौर एक्ट्रेस खुद को साबित भी किया है. स्क्रीन पर मैच्योर किरदार निभाने वाली आलिया के चेहरे पर टीनएजर वाली मासूमियत ही दिखाई देती है. मार्च, 1993 में जन्मीं आलिया 27 साल की हो चुकी हैं.

कियारा आडवाणी

बेहद खूबसूरत कियारा को पहचान नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ ‘लस्ट स्टोरीज’ से मिली थी, इसके बाद बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी प्रेजेंस साबित की. हमेशा यूथफुल नज़र आनेवाली कियारा की उम्र रियल उम्र जानने की ख्वाहिश तो आपको भी होगी, तो हम बता देते हैं कि 31st जुलाई, 1992 को जन्मीं कियारा 28 की हो चुकी हैं.


दिशा पटानी

टॉल, हॉट और सेक्सी दिशा पटानी एक्टिंग के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. दिशा 28 की हो चुकी हैं, लेकिन अपनी फिट बॉडी की वजह से वो कहीं से भी 28 की नहीं लगतीं. उनका डेट ऑफ बर्थ है 13 जून, 1992.

वाणी कपूर

साल 2013 में फ़िल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली वाणी कपूर एक्टिंग में भले ही बहुत ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उनके ग्लैमर का हर कोई दीवाना है. चाहे इसे उनका मैजिकल इफ़ेक्ट कहें, सर्जरी का कमाल या हार्ड वर्क, 32 साल की वाणी कपूर अपनी रियल उम्र से 10 साल छोटी लगती हैं. उनका डेट ऑफ बर्थ है 23 अगस्त, 1988.

कृति सेनन

अपनी मिलियन डॉलर स्माइल के लिए जानी जानेवाली कृति कई बड़ी फिल्में कर रही हैं. उनकी टॉल, स्लीक, टोंड फिगर और शार्प फीचर्स को देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि वो 30 की हो चुकी हैं. जी हां, 27 जुलाई, 1990 को जन्मीं कृति उम्र के 30 साल पूरे कर चुकी हैं, लेकिन उनको देखकर उनकी उम्र का पता ही नहीं चलता.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा सोशल मीडिया पर जब भी आने फोटोज़ पोस्ट करती हैं, उनके लुक्स और खूबसूरती को एडमायर करनेवाले लाखों लोगों के कमेंट्स आने लगते हैं. गर्ल नेक्स्ट डोर श्रद्धा कपूर ने अपनी एक्टिंग और ब्यूटी से काफी बार लोगों का दिल जीता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉलेज गर्ल दिखने वाली श्रद्धा असल में 33 साल की हैं. वो 3 मार्च, 1987 को जन्मीं हैं.

तापसी पन्नू

नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आनेवाली ‘पिंक’ गर्ल तापसी पन्नू ने न सिर्फ अपने टैलेंट से बल्कि अपने गॉर्जियस लुक्स से भी लोगों का दिल जीता है. परफेक्टली टोंड बॉडी की वजह से वो हर आउटफिट में जबरदस्त लगती हैं. उन्होंने खुद को इस तरह मेंटेन रखा है कि उन्हें देखकर लगता है वो कॉलेज गर्ल होंगी. पर ऐसा नहीं है. 1 अगस्त, 1987 को जन्मीं तापसी 33 साल की हो चुकी हैं.

परिणीति चोपड़ा

इस लिस्ट में अगला नाम आता है परिणीति चोपड़ा का. बॉलीवुड में उनका करियर भले ही उड़ान न भर पाया हो, पर उनकी क्यूटनेस और चुलबुलापन सबको बहुत पसंद आता है. अपनी फैट टु फिट जर्नी के बाद परिणीति की गिनती भी बॉलीवुड की हॉटेस्ट यंग एक्ट्रेसेस में होने लगी है. लेकिन क्या आप जानते हैं परिणीति भी 32 साल की हो चुकी हैं. उनका डेट ऑफ बर्थ है 22 अक्टूबर, 1988.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023

#Summer Diet: समर में क्या खाएं किससे करें परहेज़? (Things To Eat And To Avoid During Summer Season)

गर्मियों के मौसम में ज़रूरी है कि डायट का ख़ास ख़्याल रखा जाए. नहीं तो…

May 23, 2023
© Merisaheli