Others

जानें एजुकेशन लोन लेने के 11 फ़ायदे (11 Benefits Of Taking An Education Loan)

एजुकेशन लोन (Education Loan) न केवल उच्च शिक्षा के लिए धन उपलब्ध कराता है, बल्कि अन्य लाभ भी प्रदान करता है. एजुकेशन लोन लेने के क्या-क्या फ़ायदे (Benefits) हैं, आइए हम आपको बताते हैं.

1. बाकी लोन के मुक़ाबले एजुकेशन लोन बहुत जल्दी और आसानी से मिलता है.

2. इसकी मदद से आप अपने मनचाहे कोर्स को पूरा कर अपना सपना साकार कर सकते हैं.

3. अगर आपके पास बैंक जाने का समय नहीं है, तो आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

4. एजुकेशन लोन पर दिए जानेवाले ब्याज की राशि को आप इन्कम टैक्स में जोड़कर इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करने में अगले आठ सालों तक रियायत पा सकते हैं.

5. जिसके नाम पर एजुकेशन लोन लिया जा रहा है, वह आयकर की धारा 80 ई के अंतर्गत लोन के दिए जानेवाले पूरे ब्याज पर डिडक्शन का दावा कर सकता है.

6. व्यक्तिगत सफलता के अलावा इसके कारण देश में सारक्षता दर में भी बढ़ोतरी हुई है.

और भी पढ़ें: ऐसे पढ़ाई के साथ करें कमाई भी (Earn While You Learn)

7. जाने-माने शिक्षण संस्थान में दाख़िला लेने पर कई राष्ट्रीय बैंक एजुकेशन लोन में डिस्काउंट भी देते हैं. इसलिए किसी भी बैंक में एजुकेशन लोन लेने से पहले उनकी प्रायोरिटी लिस्ट ज़रूर देख लें.

8. कई बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए एजुकेशन लोन के साथ-साथ इंश्योरेंस भी देते हैं, जिसके लिए आपको मासिक प्रीमियम भरना होता है या फिर वह फ्री होता है.

9. ञ्च् चार लाख तक के लोन पर कोई ब्याज़ नहीं देना पड़ता. इसके अलावा आपको कोई सिक्योरिटी भी नहीं देनी पड़ती.

10. कुछ लोग एजुकेशन लोन की बजाय पर्सनल लोन लेते हैं, क्योंकि एजुकेशन लोन में लिमिटेशन होता है और उन्हें उससे ज़्यादा अमाउंट चाहिए होता है. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि एजुकेशन लोन के ब्याज़ की दर पर्सनल लोन के मुक़ाबले बहुत कम होती है और एजुकेशन लोन में पर्सनल लोन की बजाय रीपेमेंट ऑप्शन्स ज़्यादा हैं.

11. कोर्स ख़त्म होने के सालभर बाद या नौकरी मिलने के छह महीने बाद आपके रीपेमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. लोन चुकाने के लिए आपको पांच से सात साल का समय दिया  जाता है.

और भी पढ़ें: एजुकेशन लोन की एबीसी ( ABC Of Education Loan)

– अनीता सिंह

Poonam Sharma

Recent Posts

ही तर तुझ्यापेक्षा म्हातारी दिसते, द आर्चीज सिनेमाच्या प्रिमियरला पोहचलेली हृतिकची गर्लफ्रेंड ट्रोल (Hrithik Roshan’s Girlfriend Saba Azad Trolled For Her Hairstyle On The Archies Screening)

झोया अख्तरच्या 'द आर्चीज' या चित्रपटाच्या प्रीमियरला हृतिक रोशन त्याच्या गर्लफ्रेंडसोबत पोहोचला. प्रीमियरला पोहोचलेले हृतिक…

December 7, 2023

अख्ख बॉलिवूड आलंपण बेबो आली नाही, करीनाने सांगितलं द आर्जीसच्या स्क्रिनिंगला न जाण्याचे कारण (Kareena Kapoor Khan Wishes The Archies Team, Says- Misses Screening For THIS Reason)

चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…

December 6, 2023

आज महापरिनिर्वाण दिनाच्या निमित्ताने ‘महानिर्वाण’ चित्रपटाचा फर्स्ट लूक प्रदर्शित (First Look Of Marathi Film ” Mahaparinirvan” Released On The Occassion Of Mahaparinirvan Day, Today)

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…

December 6, 2023
© Merisaheli