बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज़ (Bollywood Actresses) अपने आउटफिट (Outfit) को लेकर बहुत कॉन्सियस रहती हैं. वे इस बात का ध्यान रखती हैं कि जो कपड़े वे पहनती हैं, वे यूनीक, डिफ्रेंट और फ्रेश हों. लेकिन कभी-कभी वे ऐसी ड्रेस सिलेक्ट कर लेती हैं, जो पहले ही एक्ट्रेस ने पब्लिकली पहना होता है. हो सकता है कि ऐसा वे अनजाने में करती हैं या फिर वो ड्रेस उन्हें इतनी पसंद होती है कि वे इस बात पर ध्यान ही नहीं देती कि वो ड्रेस किसी एक्ट्रेस ने पहले ही पहना है. इस बात से यह सिद्ध होता है कि जब आउटफिट या डिज़ाइनर्स की बात हो तो एक्ट्रेसेज़ का टेस्ट कहीं न कहीं एक जैसा होता है. आप आपको कुछ ऐसे ही एक्ट्रेसेज़ के बारे में बता रहे हैं, जो एक ही तरह के आउटफिट में नज़र आईं, आप यह फैसला आपको करना है कि किसने उस आउटफिट को बेहतर तरीके से कैरी किया.
दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर
दीपिका पादुकोण और फैशन दीवा सोनम कपूर एक ही जैसी ब्लैक बॉर्डरवाली पीच साड़ी में स्पॉट की गई थीं. यहां तक कि उनके ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी एक जैसा था. लेकिन सबसे अच्छी बात है कि दोनों ने ही इस साड़ी लुक को बेहतरीन तरीक़े से कैरी किया था.
जैकलिन फर्नांडिस और कल्कि कोच्लिन
हालांकि यह ड्रेस उतनी खास नहीं थी, लेकिन दोनों स्टार्स ने इसे बेहद स्टाइलिश ढंग से कैरी किया था.
उर्वशी रौतेला और जाह्नवी कपूर
यह बोहेमियन ड्रेस इतनी खूबसूरत है और जाह्नवी व उर्वशी दोनों ने ही इसे बेहद ग्रेसफुली कैरी किया है. शायद यह ड्रेस किसी और पर इतनी अच्छी नहीं दिखती.
परिणिती चोपड़ा और कृति सैनन
इस ड्रेस को हमारी बबली हीरोइन परिणिती चोपड़ा ने बीच ट्रिप पर पहना था, जबकि कृति ने इसे एक अवॉर्ड फंक्शन में पहना था.
महिरा खान और आलिया भट्ट
आलिया और माहिरा दोनों ने यह वाइट बिज़नेस सूट अलग-अलग फंक्शन्स में पहना था.
आलिया भट्ट और कल्कि कोच्लिन
इस क्यूट और सेक्स ब्लैक ड्रेस को कल्कि और आलिया भट्ट दोनों ने अलग-अलग फंक्शन्स में पहना था.
आलिया भट्ट और ट्विंकल खन्ना
लगता है कि आलिया को क्यूट आउटफिट्स पहनना बहुत पसंद है और वो उनपर सूट भी करता है. जबकि दूसरी तरफ ट्विंकल खन्ना ने भी इस ड्रेस को बेहद ग्रेसफुली कैरी किया था.
बिपाशा बासु और मलाइका अरोड़ा
अब यह तय करना मुश्किल है कि इस ड्रेस में ज़्यादा बेहतर कौन दिख रहा है.
करीना कपूर और दीपिका पादुकोण
करीना ने यह ड्रेस एक फोटोशूट के लिए पहना था, जबकि दीपिका ने यह ड्रेस कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के एक एपिसोड में शामिल होते समय पहना था.
कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण
करीना ने यह गोल्डन और ब्लैक ड्रेस एक अवॉर्ड फंक्शन में पहना था, जबकि दीपिका ने वही ड्रेस फोटोशूट के दौरान पहना था.
दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
इस ड्रेस में दोनों ही एक्ट्रेसेज़ बेहद खूबसूरत और प्रोफेशनल दिख रही हैं.
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…
आज 7 सितंबर को शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का बर्थडे है. वाइफ के…
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना…
देशभर में दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत आज से…
लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने…