Recipes

बहुत काम के हैं यह ये 10 कुकिंग टिप्स (10 Useful Cooking Tips)

किचन में काम करते समय यहां पर बताए गए कारगर टिप्स को अपनाएं और करें अपने समय की बचत-

1. खाना बनाते समय यदि बर्तन जल गया है, तो उसे साफ़ करने के लिए उसमें चायपती और आधा कप पानी डालकर छोड़ दें. 1 घंटे बाद लिक्विड से साफ़ करें. बर्तन चमक उठेगा.

2. काले चनों को भिगोना भूल गए है, तोउबालते समय चनों में चुटकीभर सोडा डालकर पकाएं. चने जल्दी पक जाएंगे.

3. अंडों को उबालते समय उसमें आधा टीस्पून नमक मिलाएं. इससे अंडे साबूत रहेंगे, फटेंगे नहीं.

4. दालों को कीड़ों से बचाने के लिए दाल रखते समय उसमें 2-3 बूंदें कैस्टर ऑयल डाल दें. दालों में कीड़ें नहीं लगेंगे.

और भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें ये 8 हेल्दी ओट्स रेसिपीज़ (8 Healthy Oats Recipe For Breakfast)

 

5. मिक्सर के जार के ब्लेड की धार को तेज़ करने के लिए उसमें नमक डालकर 2 तक चलाएं.

6. कई बार दाल उबालने में बहुत समय लगता है. दाल उबालते समय उसमें 2-3 टुकड़े सुपारी के डाल दें, दाल जल्दी गल/पक जाएगी.

7. भिगोए हुए दाल-चावल पीसते समय उसमें थोड़े-से पका हुआ चावल मिलाएं. इडली सॉफ्ट बनेगी.

8. सॉफ्ट इडली बनाने के लिए घोल में चुटकीभर बेकिंग सोडा या फ्रूट सॉल्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.

9. 1 ग्लास पानी में नमक मिलाकर कटे हुए करेलों को भिगोकर रखें. थोड़ी देर बाद करेलों को साफ़ पानी से धो लें. करेलों की सारी कड़वाहट निकल जाएगी.

10. प्याज़ छीलने के बाद उसे 2 टुकड़ों में काटकर पानी में डुबोकर रखें. प्याज़ का तीखापन निकल जाएगा.

और भी पढ़ें:  14 कुकिंग टिप्स जो बनाएंगे आपको मास्टर शेफ (14 Kitchen Tips To Help You Become A Master Chef)

                – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024
© Merisaheli