Entertainment

दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ (12 Bollywood Nose Ring Every Woman Must Have)

भारतीय शादियों (Indian Weddings) में नथ का बहुत महत्व है. भारतीय शादियों में लगभग हर दुल्हन नथ ज़रूर पहनती है. हिदीं फिल्मों में भी ब्राइडल नथ को बहुत महत्व दिया जाता है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actresses) ने अपनी फिल्मों में ब्राइडल नथ पहनी हैं और उनका ये लुक बहुत पसंद किया गया है.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पद्मावत, बाजीराव मस्तानीर, रामलीला, चेन्नई एक्सप्रेस आदि फिल्मों में नथ पहनी है और उनका ये लुक बहुत पॉप्युलर हुआ. दीपिका पादुकोण की तरह अब कई लड़कियां अपनी शादी के लिए उसी डिज़ाइन की नथ बनवाने लगती हैं.

ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan)
दीपिका पादुकोण के अलावा ऐश्‍वर्या राय ने भी जोधा-अकबर, देवदास, उमराव जान आदि फिल्मों में नथ पहनी है.

यह भी पढ़ें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा (12 Popular Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look)

इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ
दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या राय के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, करीना कपूर…  इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी फिल्मों में नथ पहनी है और उनका ये लुक भी बहुत पसंद किया गया है. यदि आप भी नथ पहनने की शौकीन हैं, तो दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, करीना कपूर… इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ.

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)

यह भी पढ़ें: पंजाबी दुल्हन हाथों में चूड़ा और कलीरे क्यों पहनती हैं? (Bridal Special: Significance Of Chooda And Kalire For Punjabi Bride)

 

 

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli