’12वीं फेल’ (12th Fail) एक्टर के विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail success) में उनकी बेहतरीन एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं और आम से लेकर खास लोग तक हर कोई फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा है. इस सक्सेस से विक्रांत मैसी पहले ही गदगद हैं और अब उनके घर में एक और खुशी (Good news) ने दस्तक दिया है. वो पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) ने आज एक बेटे को जन्म दिया (Vikrant Massey becomes father) है और एक्टर ने ये खुशी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके ये गुड न्यूज फैंस के साथ साझा किया है. इस पोस्ट में आज की तारीख लिखी हुई है यानी कपल ने आज ही बेबी बॉय (Vikrant Massey-Sheetal Thakur welcome Baby Boy) को वेलकम किया है. साथ ही उन्होंने ये भी रिवील किया है कि उन्हें एक प्यारा सा बेटा हुआ है.
विक्रांत ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- “07.02.2024. हम तीनों एक हो गए. हमें ये अनाउंस करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारा प्यार इस दुनिया में आ चुका है. शीतल और विक्रांत.” इस पोस्ट को शेयर करते हुए विक्रांत ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है.
विक्रांत की इस पोस्ट के बाद अब हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. फैंस और सेलेब्स कपल के पैरेंट्स बनने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस उन्हें बेबी बॉय का चेहरा जल्दी ही रिवील करने रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं.
बता दें कि, विक्रांत मैसी ने शीतल ठाकुर के साथ साल 2022 पहाड़ी रीति रिवाजों से शादी रचाई थी. विक्रांत ने अपनी शादी को काफी इंटीमेट रखा था. हालांकि, शादी के फंक्शन से लेकर शादी तक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. इस फरवरी को कपल की शादी को 2 साल हो जाएंगे और अब दो साल बाद विक्रांत और शीतल ने अपने पहले बच्चे को वेलकम किया है.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…