साड़ी की सारी सुंदरता उसके ब्लाउज़ में निहित होती है. अगर ब्लाउज़ का डिज़ाइन (Blouse Designs Patterns) अच्छा हो तो सिंपल साड़ी भी ग्लैमरस नज़र आती है. ख़ास आपके लिए हम ब्लाउज़ के कुछ बेहद आकर्षक व ग्लैमरस डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से कोई भी डिज़ाइन चुन सकती हैं.
बैक एम्ब्रॉयडरी वाली ख़ूबसूरत पैटर्न
यह पैटर्न नेट साड़ी के लिए बेहतरीन है.
अगर आपकी साड़ी पर हैवी एम्ब्रॉयडरी और उसके साथ प्लेन ब्लाउज़ है तो यह पैटर्न अच्छा लगेगा.
प्लेन साड़ी पर इस पैटर्न वाला ब्लाउज़ बनवाएं.
क्रोशिया डिज़ाइन वाला यह पैटर्न बेहद लुभावना है.
यह पैटर्न स्लिम-ट्रिम महिलाओं पर जंचेगा.
सिल्क साड़ी पर इस पैटर्न वाला ब्लाउज़ बनवाएं.
सदाबहार गोल्डन ब्लाउज़ के लिए आकर्षक पैटर्न.
प्रिंटेड साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज़ पर यह डिज़ाइन बनवाएं.
कॉर्सेट पैटर्न नए अंदाज़ में.
कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह आकर्षक ऑफ शोल्डर डिज़ाइन ट्राई करें.
मॉर्डन लुक के लिए यह पैटर्न आज़माएं.
कॉटन साड़ी पर इस पैटर्न वाला ब्लाउज़ पूरे साड़ी का लुक बदल देगा.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के 11 ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिज़ाइन्स
गर्लिश लुक के लिए यह पैटर्न अच्छा रहेगा.
यह पैटर्न आपके पूरे लुक को नई पहचान देगा.
यह पैटर्न आपको भीड़ से अलग कर देगा.
यह मॉर्डन डिज़ाइन पार्टी वेयर के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ेंः टॉप 30 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए आज स्पेशल डे है. आज यानी 28 सितंबर को…
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने धर्म की दीवार को तोड़ते हुए…
'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर (Animal Star Ranbir Kapoor) आज अपना 42वा बर्थडे (42th Birthday) सेलिब्रेट…
पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन…