दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आगामी फिल्म पद्दावती (Padmavati) को समर्पित रंगोली(Rangoli) पर हुए अटैक से बेहद ग़ुस्से में हैं और उन्होंने इस बारे बारे स्मृति ईरानी को बहुत-से ट्विट्स करके एेसा करने वालों के खिलाफ़ कड़े एेक्शन लेने की मांग की है. आपको बता दें कि यह रंगोली सूरत के एक आर्टिस्ट ने घंटों कड़ी मेहनत करके बनाई थी, जिसे कुछ लोगों ने तहस-नहस कर दिया.
31 वर्षीया अभिनेत्री ने ट्विट किया कि आर्टिस्ट करण और उसके आर्टवर्क पर हुए अटैक को देखकर मेरा दिल टूट गया. यह बहुत खेदपूर्ण है. दीपिका ने सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करके ट्विट किया, ” ये लोग कौन हैं और इन्हें एेसा करने की आज़ादी कैसे मिल रही है. अब यह सब बंद होना चाहिए. दोषियों के खिलाफ़ एेक्शन लेना बहुत ज़रूरी है. मामला सूरत का है. बताया जाता है कि गुजरात के सूरत में एक आर्टिस्ट करण जरीवाला ने पद्मावती की तर्ज़ पर रानी पद्मिनी की एक रंगोली बनाई थी. रंगोली में फिल्म पद्मावती में रानी का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण के पोस्टर के आधार पर इस रंगोली का निर्माण किया गया था. करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद जब ये रंगोली लोगों के सामने आई तो कोई भी बिना सराहना किये नहीं रह सका, लेकिन बताते हैं कि कुछ ही देर बाद करीब 100 की संख्या में लोग वहां पहुंचे और कुछ ही पलों में पूरी रंगोली को तहस नहस कर दिया. जिसके कारण दीपिका बहुत नाराज़ हो गईं और उन्होंने एक के बाद एक बहुत से ट्विट्स करके स्मृति ईरानी से इसकी शिकायत की और दोषियों के खिलाफ़ एेक्शन की मांग की. दीपिका द्वारा किए गए ट्विट्स पढिए.
[amazon_link asins=’8129115271,B071L955D5,B06Y69BXDG,B019QFDY02′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1bf6f1c5-b493-11e7-a461-cf06b5a2e98d’]
ये भी पढ़ेंः Inside Pictures! एकता कपूर की दिवाली पार्टी में फैशन का टशन
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…