Others

15 रोचक तथ्य (15 Interesting Facts)

* क्या आप जानते हैं कि सांप आंखें बंद नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी पलकें नहीं होतीं. वे खुली आंखों से ही सोते हैं.

* फिंगरप्रिंट की तरह हर इंसान के दांत भी अलग-अलग होते हैं यानी दो लोगों के दांत एक जैसे नहीं हो सकते.

* विश्‍व की सबसे महंगी लिपस्टिक किस किस गोल्ड (Guerlain’s KissKiss Gold and Diamonds) है, जिसमें 18 कैरेट शुद्ध सोना होता है और उसकी क़ीमत 62,000 डॉलर है.

* प्राकृतिक गैस में कोई गंध नहीं होती है, उसमें गंध डाला जाता है, ताकि लीकेज का पता चल सके.

* वियतनाम में शादी से पहले सही दिमाग़ी संतुलन होने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है.

यह भी पढ़ेक्या आप जानते हैं? (13 Unusual Facts That Surprise You)

* चार्ल्स डार्विन जिन्होंने खोज की थी कि इंसान बंदर की औलाद है, ने हर उस जानवर को खाया था, जिसकी उन्होंने खोज की थी.

* अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए हर रोज़ क़रीब पचास लाख ट्ववीट्स पढ़ती है.

* दुबई में शादी से पहले लड़का-लड़की हाथ पकड़कर नहीं चल सकते हैं. यदि वे ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन्हें जेल भी हो सकती है.

* घोंघा ऐसा जीव है, जो तीन साल तक सो सकता है.

* विश्‍वभर में पांच हज़ार भाषाएं व बोलियां बोली जाती हैं.

* ब्लू व्हेल अपने मुंह में इतना पानी ले सकती है, जितना उसके शरीर का वज़न है.

* आज तक जितनी भी आत्महत्याएं हुई हैं, वो अधिकतर बुधवार को हुई हैं.

 

* कुत्ते के बच्चे जब पैदा होते हैं, तो वे अंधे, बहरे व बिना दांत के होते हैं. वैसे एक सामान्य कुत्ते को 42 दांत होते हैं.

* स्विट्ज़रलैंड में दुनिया का सबसे महंगा स्कूल  (Institut auf dem Rosenberg) है, जिसकी वार्षिक फीस लगभग एक करोड़ रुपए है.

* चीन के सिंग नाइट चूंफ  शहर में पांच सूर्य दिखते हैं.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेअजब-गज़ब (Interesting Unknown Facts)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli