Interior

17 एलीगेंट वॉल डेकोर आइडियाज़ (17 Elegant Wall Decor Ideas)

वॉल ऑर्गेनाइज़र से सजाएं दीवारें
1.  वॉल डेकोर में ऑर्गेनाइज़र्स या वॉल बॉक्सेस भी आपकी मदद कर सकते हैं. आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह के ऑर्गेनाइज़र्स मौजूद हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. ऑर्गेनाइज़र्स अलग-अलग आकार और रंग के आते हैं. आप अपनी दीवार की लंबाई या चौड़ाई के मुताबिक़ इसे सिलेक्ट कर सकते हैं.

3. ऑर्गेनाइज़र्स के अलग-अलग कम्पार्टमेंट में आप अलग-अलग वॉल एक्सेसरीज़ या फ्लॉवर वास, इंडोर प्लांट वगैरह रखकर अपनी दीवार को एलीगेंट लुक दे सकते हैं.

4.  इसके अलावा आप अपनी मनपसंद क़िताबों को कलरफुल कवर्स की मदद से क्रिएटिव लुक देकर ऑर्गेनाइज़र को ख़ूबसूरत लुक दे सकते हैं.

कमाल के वॉलपेपर और वॉल आर्ट आइडियाज़

5.  वॉलपेपर्स की कई वेराइटीज़ आजकल लोगों को काफ़ी लुभा रही हैं. इनमें आप अपनी पसंद की विनाइल, हैंड प्रिंटेड, ब्लोन विनाइल, रिलीफ, वुडचिप, लाइनिंग व बॉर्डर्सवाला कोई भी वॉलपेपर सिलेक्ट कर सकते हैं.

6. वॉलपेपर्स में न स़िर्फ फ्लोरल, बल्कि अलग-अलग टेक्स्चर वाले वॉलपेपर्स भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं.

7. इनके अलावा वॉशेबल वॉलपेपर्स भी मिलते हैं, जिन्हें गंदा होने पर आप गीले कपड़े से पोंछकर साफ़ कर सकते हैं.

8. अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो घर की एक दीवार पर फ्लोरल वॉलपेपर लगा दें और बाकी दीवारों को वॉलपेपर वाले रंग से पेंट करें.

9. वॉलपेपर्स लगाने से न सिर्फ़ आपकी दीवारें ख़ूबसूरत दिखती हैं, बल्कि आप बार-बार पेंट करने की झंझट से भी बच जाते हैं.

10. वॉल आर्ट में आप अपनी फैमिली फोटोज़, बच्चों की पेंटिग्स, ख़ूबसूरत आर्ट पीसेस की मदद से अपनी दीवार को सजा सकते हैं.

और भी पढ़ें: किस रूम के लिए कैसा हो वॉलपेपर? (Wallpaper Selection By Room)

वॉल एक्सेसरीज़ से करें डेकोर


11.  दीवारों को सजाने के लिए मार्केट में मिलनेवाले वॉल एक्सेसरीज़ भी अच्छे ऑप्शन हैं.

12.  कहीं एक ही पेंटिंग को कई हिस्सों में बांटकर उसे ख़ूबसूरत वॉल एक्सेसरी बनाई जाती है, तो कहीं घड़ी के आस-पास अलग-अलग आकार के फ्रेम्स लगाकर भी दीवार को क्रिएटिव लुक दे सकते हैं.

13. अलग-अलग वेराइटी के कलरफुल पॉट्स, प्रकृति या पशु-पक्षियों की ख़ूबसूरत पेंटिंग्स और वॉल एक्सेसरीज़ से भी आप दीवारों को ख़ूबसूरत बना सकते हैं.

वॉल स्टिकर्स


14. आजकल मार्केट में तरह-तरह के वॉल स्टिकर्स मौजूद हैं, जिनसे आप अपने घर की दीवारों को ख़ूबसूरत व क्रिएटिव लुक दे सकते हैं.

15. वॉल स्टिकर्स काफ़ी ट्रेंडी लगते हैं, जो यकीनन आपके मेहमानों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.

16. ज़्यादातर लोग पक्षियों, तितलियों, परिवार से जुड़े अच्छे कोट्स, अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स के वॉल स्टिकर्स से दीवारों को नया लुक देते हैं.

17. इन ख़ूबसूरत वॉल स्टिकर्स की मदद से आप भी अपने घर की दीवारों को एक नया व आकर्षक लुक देकर मेहमानों की वाहवाही लूट सकते हैं.

और भी पढ़ें: ऐसे करें वॉल पेपर का चुनाव (Wallpaper Selection Ideas)

– सत्येंद्र सिंह

Poonam Sharma

Recent Posts

Financial knowhow every woman should have

Women have always played a significant role at home and at work. Therefore it’s important…

November 27, 2024

कविता- अतीत (Poetry- Ateet)

अतीत की ओरकिवाड़मज़बूती से भेड़और विस्मृति की चादर ओढ़मैं तो लगभग सो ही चुकी थीओ…

November 26, 2024

कहानी- इलाज (Short Story- Ilaj)

"विनय, क्या हुआ है मनीषा को? तुमसे लड़ाई हुई है क्या?.. रस्में तो सब हो‌…

November 26, 2024

8 स्किन प्रॉब्लम्स, 25+ होम रेमेडीज़ (8 Skin Problems, 25+ Home Remedies)

बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…

November 26, 2024

अभिनेत्री अनुषा दांडेकरने वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देत भूषणवरील प्रेमाची दिली कबुली… (Anusha Dandekar Shared Romantic Video With Bhushan Pradhan On His Birthday)

अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…

November 26, 2024
© Merisaheli