Close

ऐसे करें वॉल पेपर का चुनाव (Wallpaper Selection Ideas)

Wallpaper Selection Ideas अगर आप अपने घर (Home) को कुछ ख़ास व अलग लुक (Look) देना चाहते हैं तो वालॅपेपर (Wallpaper) का चुनाव करें. लेकिन इन वॉलपेपर्स का चुनाव करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जो इस प्रकार से हैं- 1. वॉल पेपर की मदद से आप न स़िर्फ घर को न्यू लुक दे सकती हैं, बल्कि पेंट निकल जाने जैसी कमी को भी छुपा सकती हैं. 2. वालपेपर का चुनाव करते समय कमरे के स्पेस और पसंद का ध्यान रखें. 3. बाज़ार में अनेक तरह के वॉलपेपर मिलते हैं, जिनसे घर को कंटेम्प्रेरी लुक दे सकते हैं. 4. घर को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, ट्रेडिशनल वॉलपेपर का चुनाव करें. इन वॉलपेपर्स का सिलेक्शन करते समय कलर-कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें. और भी पढ़ें:  टॉप वॉलपेपर सिलेक्शन आइडियाज़(Top Wallpaper Selection Ideas) Wallpaper Selection Ideas 5. अगर घर को नेचुरल लुक देना चाहते हैं, तो टैक्स्चर्ड वॉलपेपर का चुनाव करें. टैक्स्चर्ड वॉलपेपर कई तरह के होते हैं, जैसे- वुड, टीक आदि. Wallpaper Selection Ideas 6. टैक्सचर्ड वॉलपेपर घर को ऑरिजनल व नेचुरल लुक देते है, इसलिए होम डेकोर के लिए इनका चुनाव भी कर सकते हैं. Wallpaper Selection Ideas 7. आजकल मेटालिक वॉलपेपर्स भी चलन में हैं. इन्हें लगाकर अपने कमरे को मेटालिक इफेक्ट भी दे सकते हैं 8. कमरे की एक दीवार पर फ्लोरल, स्ट्राइप्स ज्योमैट्रिक डिज़ाइन या किसी भी मनपसंद डिज़ाइनवाला वॉल पेपर लगाकर उसे फ्रेश थीम दी जा सकती है. Wallpaper Selection Tips 9.  इसी तरह बच्चों के कमरे में उनके पसंदीदा कार्टूनवाले वॉल पेपर लगाकर उन्हें ख़ुश कर सकती हैं.श् 10. अपने बच्चे में पढ़ाई में रुचि पैदा करने के लिए उसके कमरे में इंफॉर्मेटिव वॉल पेपर लगाएं, इससे उसका कमरा ख़ूबसूरत भी लगेगा और वो खेल-खेल में पढ़ना सीख जाएगा. और भी पढ़ें: किस रूम के लिए कैसा हो वॉलपेपर? (Wallpaper Selection By Room)

Share this article