- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
किस रूम के लिए कैसा हो वॉलपेपर? ...
Home » किस रूम के लिए कैसा हो वॉलप...
किस रूम के लिए कैसा हो वॉलपेपर? (Wallpaper Selection by Room)

अलग-अलग तरह के वॉलपेपर लगाकर आप अपने कमरों के दे सकते हैं एक डिफरेंट लुक. लेकिन इससे पहले यह जानना ज़रूरी है किस रूम के लिए किस तरह का वॉलपेपर होना चाहिए. आइए जाने उन आइडियाज़ के बारे में.
लिविंग रूम
यहां के लिए स्टाइलिश व इनोवेटिव वॉलपेपर का चुनाव करें. लिविंग रूम के डेकोर के अनुसार 3डी पैटर्न, क्लासिक, फ्लोरल या कंटेम्प्रेरी लुकवाले वॉलपेपर का चुनाव भी कर सकते हैं.
डायनिंग रूम
आजकल 3डी इमेज वाले वॉलपेपर ट्रेंड में हैं. इसके अलावा चाहें तो, नेचरर्स ब्यूटी (प्राकृतिक ख़ूबसूरती) वाले वॉलपेपर भी लगा सकते हैं.
बेडरूम
यहां के लिए इमेजिनेटिव, बोल्ड, क्रिएटिव और नेचुरल वॉलपेपर का सिलेक्शन करें. बोल्ड वॉलपेपर का चुनाव करते समय रेड व पर्पल शेड वाले वॉलपेपर चुनें.
और भी पढ़ें: टॉप वॉलपेपर सिलेक्शन आइडियाज़
किड्स रूम
बार्बीज़, फेयरी लैंड्स, कार्टून करेक्टर, एल्फाबेट्स, फ्लावर और एनीमल किंगडम से जुड़े वॉलपेपर का सिलेक्शन करें.
किचन और बाथरूम
यहां के लिए अच्छी क्वालिटी वाले विनयल वॉलपेपर लगाएं, गंदा होने पर जिन्हें आसानी से धोया और साफ़ किया जा सके.
और भी पढ़ें: वॉल डेकोरेशन के लिए चुनें सही फ्रेम
– देवांश शर्मा