Categories: FILMEntertainment

थ्री इडियट्स फिल्म के 17 मशहूर डायलॉग्स, आपको कौन सा डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद है? (17 Most Popular Dialogues From Three Idiots Film, Which One You Liked The Most)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की कहानी और संदेश जितना अच्छा है, उतने ही दिलचस्प हैं इस फिल्म के डायलॉग्स. थ्री इडियट्स फिल्म के इन 17 मशहूर डायलॉग्स में से आपको कौन सा डायलॉग सबसे ज़्यादा पसंद है?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की चुनिंदा फिल्मों में काम करते हैं, इसीलिए दर्शक आमिर खान की हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. आमिर खान की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की कहानी और संदेश जितना अच्छा है, उतने ही दिलचस्प हैं इस फिल्म के डायलॉग्स. ‘ऑल इज़ वेल’ और ‘जहांपनाह तुस्सी ग्रेट हो, तोहफा कबूल करो’ ये डायलॉग्स तो युवाओं की ज़ुबान पर चढ़ गए थे. यहां पर हम आपको थ्री इडियट्स फिल्म के कुछ मशहूर डायलॉग्स याद दिला रहे हैं, आप हमें बताइए कि इनमें से आपको कौन सा डायलॉग सबसे ज़्यादा पसंद है?

1) स्तन होता सभी के पास है… सब छुपा के रखते हैं… देता कोई नहीं…

2) आज रात को अंडरवेयर बिना होल वाली पहनना…

3) बाहर आ… नहीं तो मैं तेरे दरवाजे पर मूत्र विसर्जन करूंगा…

4) पिछले बीस साल से इन्होंने निरंतर इस कॉलेज में बलात्कार पे बलात्कार किए…

5) एग्जाम तो बहुत होते हैं, बाप मोस्टली एक ही होता है…

6) आप अपनी नौकरी रख लीजिए… मैं अपना एटीट्यूड रख लेता हूं…

7) बड़ी दुविधा थी, दोस्त को संभालते कि दोस्त की मां के आंसू पोंछते… फिर हमने सोचा हटाओ यार, मटर पनीर पे कॉन्संट्रेट करो…

8) दोस्त अगर फेल हो जाए तो दुख होता है… लेकिन अगर दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है…

9) पनीर तो बेटा, कुछ दिनों में इत्ती इत्ती थैलियों में सोनार की दुकान पे बिकेगा…

10) जहांपनाह तुस्सी ग्रेट हो, तोहफा कबूल करो…

यह भी पढ़ें: ये 8 बॉलीवुड फिल्में देखकर आप कभी बोर नहीं होंगे (8 Bollywood Movies That You Won’t Get Bored Watching)

11) ऑल इज़ वेल…

12) क़ामयाब होने के लिए नहीं, क़ाबिल होने के लिए पढ़ो…

13) लाइफ एक रेस है, अगर तेज नहीं भागोगे तो लोग तुम्हें कुचलकर आगे निकल जाएंगे…

14) मैं तो आपको ये पढ़ा रहा था कि पढ़ाते कैसे हैं…

15) दोनों टांगें तुड़वा के अपने पैरों पे खड़ा होना सीखा है…

16) अजीब देश है हमारा, पिज़्ज़ा तीस मिनट में पहुंचने की गारंटी है… लेकिन एम्बुलेंस?

17) सक्सेस के पीछे मत भागो, एक्सीलेंस का पीछा करो, सक्सेस झक मारके तुम्हारे पीछे आएगी…

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli