‘बिग बॉस 14’ फेम और फर्स्ट रनर अप राहुल वैद्य इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. राहुल और दिशा कई जगहों पर एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उनके फैन्स उन्हें साथ देखकर काफी खुश हो रहे हैं. इस कपल को हाल ही में दोस्त मेघा इसरानी की शादी में देखा गया और उनकी तस्वीरें फैन्स के दिलों को लुभा रही हैं. अब संगीत समारोह से डांस का वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं. जी हां, राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपनी दोस्त की संगीत सेरेमनी में न सिर्फ समा बांधा, बल्कि अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी. वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस क्यूट वीडियो में दिशा और राहुल दिल खोलकर डांस कर रहे हैं. दोनों शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ के हिट सॉन्ग ‘तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें’ पर रोमांटिक डांस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी जंच रहे हैं. दिशा जहां पिंक कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं राहुल ब्लैक कलर के ब्लेज़र और पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी. इस वीडियो को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और यह तेज़ी से वायरल हो रहा है. नई दुल्हन और दोस्त मेघा इसरानी ने अपनी संगीत सेरेमनी से यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने इस कपल की सराहना करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘मेरा सबसे पसंदीदा लॉट, मेरी सबसे पसंदीदा जोड़ी को डांस करते देखना कितना सुखद था.’
दरअसल, राहुल और उनकी लेडीलव दिशा परमार ने शादी के सभी फंक्शन में हिस्सा लिया. दोनों से अपनी दोस्त की वेडिंग सेरेमनी में खूब एन्जॉय भी किया. यहां तक कि हर फंक्शन में दोनों ने अपने सुपर स्टाइलिश लुक से अपने चाहने वालों को चौंका दिया. दिशा ने भी हाल ही में राहुल के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया.
इस बीच हाल ही में इस क्यूट कपल को ‘बिग बॉस 14’ के दोस्तों एली गोनी और जैस्मीन भसीन के साथ स्पॉट किया गया. ये चारों डबल डेट को एन्जॉय करते नज़र आए. अली गोनी-जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य-दिशा परमार जुहू के एक रेस्टॉरेंट में साथ डिनर करने पहुंचे. इस दौरान ये सभी मस्ती के मूड में नज़र आए और इन चारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. चारों को एक साथ देखकर उनके फैन्स भी बेहद खुश नज़र आए.
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…