ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन (Amazing Blouse Designs) सही न हो तो महंगी साड़ी भी बेकार नज़र आती है. इसी तरह ब्लाउज़ का पैटर्न व…
ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन (Amazing Blouse Designs) सही न हो तो महंगी साड़ी भी बेकार नज़र आती है. इसी तरह ब्लाउज़ का पैटर्न व फिटिंग सही हो तो सस्ती साड़ी भी ख़ूबसूरत नज़र आती है. चलिए, जानते हैं ब्लाउज़ के डिफ़रेंट पैटर्न के बारे में, ताकि हर साड़ी में आप नज़र आएं ख़ूबसूरत और सेक्सी.
फैब्रिक सिलेक्शन
ब्लाउज़ के लिए रुबिया कॉटन, सिल्क, क्रेप, जॉर्जेट, शिफ़ॉन, चिकन आदि फैब्रिक का इस्तेमाल करें.
स्लीव सिलेक्शन
ब्लाउज़ की स्लीव (बांह) आप साड़ी और अपने फ़िगर के अनुसार फुल, हाफ़, थ्री-फ़ोर्थ रख सकती हैं. चाहें तो स्लीवलेस या फिर नूडल स्ट्रेप, बेल स्लीव, बटरफ़्लाई, पफ़ स्लीव के ब्लाउज़ भी सिलवा सकती हैं. ये पैटर्न आपको स्टाइलिश लुक देंगे.
ट्रेंडी पैटर्न्स
फ्रन्ट ओपन ब्लाउज़- ऐसे ब्लाउज़ में आगे की तरफ़ हुक, बटन या चेन लगी होती है.
बैक ओपन ब्लाउज़- ऐसे ब्लाउज़ में हुक, बटन या चेन पीछे की तरफ़ लगी होती है.
ब्लाउज़ की नेकलाइन
ब्लाउज़ में आगे और पीछे दोनों तरफ की नेकलाइन महत्वपूर्ण होती है. आइए, जानते हैं नेकलाइन के डिफ़रेंट स्टाइल के बारे में.
आगे की नेकलाइन
लाउज़ के आगे की नेकलाइन अमूमन गोल, यू, वी, स्क्वायर आदि होती है.
पीछे की नेकलाइन
बंद गला- बंद गला ब्लाउज़ में पीछे की ओर नेकलाइन नहीं होती है.
बड़ा गला- इस नेकलाइन में यू और राउंड शेप में डीप नेकलाइन होती है.
नॉर्मल साइज़- ऐसे ब्लाउज़ की नेकलाइन 3 से 5 इंच की होती है.
डीप नेक- ऐसे ब्लाउज़ की नेकलाइन 7 से 9 इंच होती है.
Photo Courtesy: Nargis
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) कई दिनों से सोशल…
हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़…
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…