Fashion

21 अमेज़िंग डिज़ाइनर ब्लाउज़: अब हर दिन दिखें सुपर स्टाइलिश (21 Amazing Blouse Designs To Show Your Desi Swag)

ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन (Amazing Blouse Designs) सही न हो तो महंगी साड़ी भी बेकार नज़र आती है. इसी तरह ब्लाउज़ का पैटर्न व फिटिंग सही हो तो सस्ती साड़ी भी ख़ूबसूरत नज़र आती है. चलिए, जानते हैं ब्लाउज़ के डिफ़रेंट पैटर्न के बारे में, ताकि हर साड़ी में आप नज़र आएं ख़ूबसूरत और सेक्सी.

फैब्रिक सिलेक्शन  
ब्लाउज़ के लिए रुबिया कॉटन, सिल्क, क्रेप, जॉर्जेट, शिफ़ॉन, चिकन आदि फैब्रिक का इस्तेमाल करें.

स्लीव सिलेक्शन  
ब्लाउज़ की स्लीव (बांह) आप साड़ी और अपने फ़िगर के अनुसार फुल, हाफ़, थ्री-फ़ोर्थ रख सकती हैं. चाहें तो स्लीवलेस या फिर नूडल स्ट्रेप, बेल स्लीव, बटरफ़्लाई, पफ़ स्लीव के ब्लाउज़ भी सिलवा सकती हैं. ये पैटर्न आपको स्टाइलिश लुक देंगे.

ट्रेंडी पैटर्न्स
फ्रन्ट ओपन ब्लाउज़- ऐसे ब्लाउज़ में आगे की तरफ़ हुक, बटन या चेन लगी होती है.
बैक ओपन ब्लाउज़- ऐसे ब्लाउज़ में हुक, बटन या चेन पीछे की तरफ़ लगी होती है.

ब्लाउज़ की नेकलाइन
ब्लाउज़ में आगे और पीछे दोनों तरफ की नेकलाइन महत्वपूर्ण होती है. आइए, जानते हैं नेकलाइन के डिफ़रेंट स्टाइल के बारे में.

आगे की नेकलाइन
लाउज़ के आगे की नेकलाइन अमूमन गोल, यू, वी, स्क्वायर आदि होती है.

यह भी देखें: 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स: दुल्हन को हर फंक्शन में देंगे न्यू लुक

पीछे की नेकलाइन
बंद गला- बंद गला ब्लाउज़ में पीछे की ओर नेकलाइन नहीं होती है.
बड़ा गला- इस नेकलाइन में यू और राउंड शेप में डीप नेकलाइन होती है.
नॉर्मल साइज़- ऐसे ब्लाउज़ की नेकलाइन 3 से 5 इंच की होती है.
डीप नेक- ऐसे ब्लाउज़ की नेकलाइन 7 से 9 इंच होती है.

यह भी देखें: 13 बेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज़: 13 स्टनिंग लुक्स ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी के

Photo Courtesy: Nargis

फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Kamla Badoni

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli