दुल्हन के शादी के जोड़े को ख़ास बनाने में ब्लाउज़ के पैटर्न (Stylish Bridal Blouse Designs) का बहुत बड़ा रोल होता है. आप चाहे कितना ही महंगा लहंगा या साड़ी ख़रीद लें, यदि उसकी चोली या ब्लाउज़ की फिटिंग और स्टाइल सही नहीं है, तो आपकी सारी मेहनत बेकार जा सकती है. इसीलिए हम आपको बता रहे हैं 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स, जिन्हें सेलिब्रिटीज की तरह आप भी ट्राई कर सकती हैं और हर फंक्शन में पा सकती हैं न्यू लुक.
Photo Courtesy- Nargis, Gaurang Shah