Entertainment

5 बॉलीवुड एक्टर्स, जो 50+ होने पर भी परदे पर दिखते हैं यंग (5 Actors Who Are 50+ But Still looks Young)

बॉलीवुड में ऐसे अनेक स्टार हैं, जो रीयल लाइफ में उम्र की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बड़े परदे पर आज भी यंग और हैंडसम दिखाई देते हैं. उनके इसी यंग और हैंडसम लुक के कारण इनके फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. फैंस भी उन्हें एक नज़र देखने के लिए बेकरार रहते हैं. क्या आप जानना चाहते हैं कि ये फिल्मी परदे पर सदाबहार दिखनेवाले ये बॉलीवुड ऐक्टर असल में कैसे दिखते हैं
1. आमिर खान


हाल ही में बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जिसमें वे पगड़ी पहने हुए, दाढ़ी बढाए हुए कॉफी यंग नज़र आ रहे हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में वे 54 साल के हो चुके हैं. अपनी उम्र को मात देते हुए आमिर आज भी वे बड़े परदे पर यंग नज़र आते हैं. 3 इडिट्स वाले कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर धूम 3 वाले गुड लुकिंग चोर. अपनी फिल्मों में वे हमेशा यंग ही दिखाए देते हैैैं. पर फिल्म दंगल में उन्होंने असली उम्र को नहीं छिपाया.

2. शाहरूख खान

किंग खान के नाम से मशहूर बालीवुड के शाहरूख खान की उम्र 54 साल है. उनका नाम भी अधेड़ ऐक्टर की लिस्ट में शामिल है, लेकिन बड़े परदे आज भी यंग हीरो के रोल में दिखाई देते हैं.

और भी पढ़ें: बॉलीवुड के टॉप 10 एक्शन हीरोज़ (Top 10 Action Heroes Of Bollywood)

3. सलमान खान

बॉलीवुड के मोस्ट बैचलर ऐक्टर सलमान खान हाफ सेचुरी क्रास कर चुके हैं, लेकिन बड़े परदे पर आज भी वे अपने से छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ इश्क लड़ानेवाले यंग हीरो के तौर पर नज़र आते हैं.

4. अक्षय कुमार

अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतनेवाले अक्षय कुमार असल ज़िंदगी में 52 साल के है. अक्षय फिटनेस फ्रीक हैं, इसलिए बढ़ती उम्र के निशान उनके चेहरे पर दिखाई नहीं देते हैं. अपनी फिटनेस के कारण ही आज उनका नाम बॉलीवुड के यंग ऐक्टर्स में लिया जाता है. आज भी वे अपनी फिल्मों में जवान नज़र आते हैं.

5. अनिल कपूर

दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बढ़ती उम्र को मात देनेवाले बॉलीवुड के सदाबहार अनिल कपूर 62 की उम्र में यंग ऐक्टर्स को पीछे छोड़ रहे हैं. आज भी वे बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक हीरो माने जाते हैं और फिल्मी परदे पर वे आज भी यंग दिखाई देते हैं.

और भी पढ़ें: 10 बेस्ट बॉलीवुड वेडिंग सॉन्ग्स (10 Best Bollywood Wedding Songs)

Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli