बॉलीवुड में ऐसे अनेक स्टार हैं, जो रीयल लाइफ में उम्र की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बड़े परदे पर आज भी यंग और हैंडसम दिखाई देते हैं. उनके इसी यंग और हैंडसम लुक के कारण इनके फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. फैंस भी उन्हें एक नज़र देखने के लिए बेकरार रहते हैं. क्या आप जानना चाहते हैं कि ये फिल्मी परदे पर सदाबहार दिखनेवाले ये बॉलीवुड ऐक्टर असल में कैसे दिखते हैं
1. आमिर खान
हाल ही में बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का पोस्टर रिलीज़ हुआ है, जिसमें वे पगड़ी पहने हुए, दाढ़ी बढाए हुए कॉफी यंग नज़र आ रहे हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में वे 54 साल के हो चुके हैं. अपनी उम्र को मात देते हुए आमिर आज भी वे बड़े परदे पर यंग नज़र आते हैं. 3 इडिट्स वाले कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर धूम 3 वाले गुड लुकिंग चोर. अपनी फिल्मों में वे हमेशा यंग ही दिखाए देते हैैैं. पर फिल्म दंगल में उन्होंने असली उम्र को नहीं छिपाया.
2. शाहरूख खान
किंग खान के नाम से मशहूर बालीवुड के शाहरूख खान की उम्र 54 साल है. उनका नाम भी अधेड़ ऐक्टर की लिस्ट में शामिल है, लेकिन बड़े परदे आज भी यंग हीरो के रोल में दिखाई देते हैं.
और भी पढ़ें: बॉलीवुड के टॉप 10 एक्शन हीरोज़ (Top 10 Action Heroes Of Bollywood)
3. सलमान खान
बॉलीवुड के मोस्ट बैचलर ऐक्टर सलमान खान हाफ सेचुरी क्रास कर चुके हैं, लेकिन बड़े परदे पर आज भी वे अपने से छोटी उम्र की हीरोइनों के साथ इश्क लड़ानेवाले यंग हीरो के तौर पर नज़र आते हैं.
4. अक्षय कुमार
अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतनेवाले अक्षय कुमार असल ज़िंदगी में 52 साल के है. अक्षय फिटनेस फ्रीक हैं, इसलिए बढ़ती उम्र के निशान उनके चेहरे पर दिखाई नहीं देते हैं. अपनी फिटनेस के कारण ही आज उनका नाम बॉलीवुड के यंग ऐक्टर्स में लिया जाता है. आज भी वे अपनी फिल्मों में जवान नज़र आते हैं.
5. अनिल कपूर
दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बढ़ती उम्र को मात देनेवाले बॉलीवुड के सदाबहार अनिल कपूर 62 की उम्र में यंग ऐक्टर्स को पीछे छोड़ रहे हैं. आज भी वे बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक हीरो माने जाते हैं और फिल्मी परदे पर वे आज भी यंग दिखाई देते हैं.
और भी पढ़ें: 10 बेस्ट बॉलीवुड वेडिंग सॉन्ग्स (10 Best Bollywood Wedding Songs)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है.…
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…
लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…
काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…
प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…